Advertisement
दानापुर : बिल्डर से मांगी 50 लाख की रंगदारी
दानापुर विधायक के भतीजे पर लगा आरोप दानापुर : स्थानीय भाजपा विधायक के भतीजे मुकेश उर्फ सोनू यादव पर बिल्डर से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. गुरुवार को पीड़ित पाटलिग्राम बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रभात कुमार रंजन ने मुकेश उर्फ सोनू यादव के खिलाफ शाहपुर थाने में मामला दर्ज कराया […]
दानापुर विधायक के भतीजे पर लगा आरोप
दानापुर : स्थानीय भाजपा विधायक के भतीजे मुकेश उर्फ सोनू यादव पर बिल्डर से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. गुरुवार को पीड़ित पाटलिग्राम बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर प्रभात कुमार रंजन ने मुकेश उर्फ सोनू यादव के खिलाफ शाहपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. रूपसपुर थाने के नीतिबाग निवासी बिल्डर प्रभात कुमार रंजन ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि बुधवार की रात करीब 10.45 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आया और एक सप्ताह के अंदर 50 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी दी गयी.
धमकी देने वाला शाहपुर थाने के सरारी निवासी अशोक यादव का पुत्र मुकेश उर्फ सोनू यादव है. सोनू यादव ने बताया कि स्थानीय विधायक आशा सिन्हा मेरी चाची हैं. बिल्डर ने बताया कि मौजा उसरी बांध के मुख्य मार्ग पर पाटलिग्राम किंगडम के नाम से बहुमंजिला इमारत निर्माण का कार्य प्रारंभ करने वाले हैं.
मिट्टी खुदाई को लेकर विवाद
थानाध्यक्ष नसीम अहमद ने बताया कि बुधवार को उसरी बांध पर मिट्टी खुदाई की जा रही थी. इसी को लेकर बिल्डर प्रभात व मुकेश के बीच विवाद हुआ है. उन्होंने बताया कि बिल्डर प्रभात के बयान पर मुकेश के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
आरोप राजनीति से प्रेरित : विधायक : भाजपा विधायक आशा सिन्हा ने आरोप को झूठा बताते हुए कहा कि मेरी राजनीतिक छवि को एक साजिश के तहत बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. मुकेश घर पर पशुपालन का कार्य करता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement