17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रूट बदलने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी, कई को नहीं मिला मैसेज

दानापुर आरआरआइ कार्य का परिचालन पर दिख रहा असर पटना : मोतिहारी जिले के रहने वाले अमित अपने दो साथियों के साथ दिल्ली जाने के लिए ब्रह्मपुत्र मेल पकड़ने सोमवार को 12 बजे पटना जंक्शन पहुंचे. जंक्शन पहुंचने के बाद जानकारी मिली कि ब्रह्मपुत्र मेल पटना जंक्शन नहीं आकर किऊल से गया होते हुए जायेगी. […]

दानापुर आरआरआइ कार्य का परिचालन पर दिख रहा असर
पटना : मोतिहारी जिले के रहने वाले अमित अपने दो साथियों के साथ दिल्ली जाने के लिए ब्रह्मपुत्र मेल पकड़ने सोमवार को 12 बजे पटना जंक्शन पहुंचे. जंक्शन पहुंचने के बाद जानकारी मिली कि ब्रह्मपुत्र मेल पटना जंक्शन नहीं आकर किऊल से गया होते हुए जायेगी. रूट बदलने की जानकारी मिलते ही उनकी परेशानी बढ़ गयी.
अमित बताते हैं कि दो माह पहले ब्रह्मपुत्र मेल में टिकट बुक कराया था. अचानक रूट बदलने की कोई सूचना भी नहीं दी गयी, तो निर्धारित समय से ट्रेन पकड़ने पटना जंक्शन पहुंच गये. इस स्थिति में मजबूरन जनरल टिकट लेना पड़ा. सुरेश पांडेय सोमवार की सुबह चार बजे विभूति एक्सप्रेस पकड़ने पटना जंक्शन पहुंचे, लेकिन निराश होना पड़ा.
दैनिक यात्री ज्यादा हो रहे हैं परेशान : दानापुर रेलमंडल के दानापुर स्टेशन पर आरआरआइ कार्य होने से पटना-मुगलसराय-पटना रूट की 10 मेमू ट्रेनों को रद्द किया गया है. स्थिति यह है कि सुबह में बक्सर, आरा, बिहटा से आने के लिए दो मेमू ट्रेन है.
इसके बाद शाम तक कोई मेमू ट्रेन नहीं है. वहीं, पटना-मुगलसराय के बीच में मेमू ट्रेनें नहीं है. इससे बक्सर, आरा, बिहटा आदि इलाकों के दैनिक यात्रियों को पटना आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. स्थिति यह है कि श्रमजीवी, विक्रमशिला, संपूर्ण क्रांति और मगध एक्सप्रेस चल भी रही है, तो सभी स्टेशनों पर ठहराव नहीं है.
जंक्शन पर घटी यात्रियों की संख्या
पटना जंक्शन होकर आने-जाने वाली 66 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इसमें 40 ट्रेनें पटना जंक्शन नहीं पहुंच रही है और 26 ट्रेनें पटना से गया-मुगलसराय होते हुए आ-जा रही है. 40 एक्सप्रेस ट्रेनों के पटना जंक्शन नहीं पहुंचने की वजह से जंक्शन पर यात्रियों की संख्या कम हो गयी है. इसके साथ ही किऊल व आसनसोल से दर्जनों ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. इससे पटना-बाढ़-मोकामा किऊल रूट पर ट्रेनों की संख्या कम हो गयी है. इससे इस रूट पर चलने वाली इंटरसिटी व एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गयी है.
एसएमएस से दी जा रही है सूचना : पूमरे प्रशासन का दावा है कि आरआरआइ की वजह से प्रभावित ट्रेनों की सूचनाएं यात्रियों को एसएमएस, पोस्टर लगा कर और विज्ञापन के जरिये दी गयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें