Advertisement
पटना : इंदिरा भवन से रूकनपुरा तक बनेगी समानांतर सड़क
यात्रियों को जाम से मिलेगी मुक्ति पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने शनिवार को कहा है कि पटना सहित आठ जिलों में तीन अरब 69 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से 126 किमी सड़कें बनेंगी. राजधानी पटना में पुनाईचक स्थित इंदिरा भवन से रूकनपुरा वाया समनपुरा–बेलीरोड और इससे जुड़ी […]
यात्रियों को जाम से मिलेगी मुक्ति
पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने शनिवार को कहा है कि पटना सहित आठ जिलों में तीन अरब 69 करोड़ 96 लाख रुपये की लागत से 126 किमी सड़कें बनेंगी. राजधानी पटना में पुनाईचक स्थित इंदिरा भवन से रूकनपुरा वाया समनपुरा–बेलीरोड और इससे जुड़ी कनेक्टिंग सड़क बनेगी. इसके लिए 87 करोड़ 65 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है.
इस सड़क के विकसित होने से राजधानी पटना में डाकबंगला चौराहा से सगुना मोड़ के बीच लगने वाली सड़क जाम की समस्या से लोगाें को मुक्ति मिल जायेगी. यही नहीं इस सड़क के साथ अन्य सड़कों की कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी. पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि 12 किलोमीटर लंबी और छह मीटर चौड़ी इस सड़क के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है. संभवत: अगस्त महीने में निर्माण कार्य आरंभ हो जायेगा और एक साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
अन्य जिलों में भी बनेंगी सड़कें
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि पटना के अलावा गया, पश्चिमी व पूर्वी चंपारण, भागलपुर, बक्सर, रोहतास और नवादा में सड़कें बनेंगी. इसके लिए विभागीय निविदा समिति ने मंजूरी दे दी है. इन योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. निविदा प्रक्रिया में खुलापन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समिति के सभी निर्णयों को विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है.
पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि निविदा समिति ने गया जिले के धनगयी बाजार से बिबिपेसरा वाया शिवगंज सड़क के लिए 10 करोड़ 12 लाख, पश्चिम चंपारण के बेतिया में भारत-नेपाल सीमा सड़क विकसित करने के तहत मदनपुर से डुमरी तक की दो योजनाओं के लिए दो अरब 21 करोड़ 39 लाख रुपये की मंजूरी दी गयी है.
साथ ही पूर्वी चंपारण में आइओसीएल डिपो रक्सौल से आइसीपी रक्सौल वाया रेलवे यार्ड के लिए 11 करोड़ 96 लाख मंजूर किये गये. भागलपुर में धोरैया इंग्लिश मोड़ से पुनसिया के लिए 12 करोड़ नौ लाख, रोहतास और बक्सर जिले में दिनारा से जलतारा के लिए 23 करोड़ 17 लाख की मंजूरी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement