पिंड बलूची रेस्टोरेंट के मालिक ने लगाया आरोप
एसएसपी ने कहा, मेरे सामने नहीं हुए पेश
पटना : सांसद के चचेरे भाई से नागपुर में जमीन खरीदने के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस के सामने उपस्थित नहीं होने की बात को विनोद खेरिया ने सिरे से खारिज कर दिया है. पिंड बलूची रेस्टोरेंट के मालिक विनोद खेरिया ने बताया कि 13 जुलाई की शाम 5 बजे वह और उनके बिजनेस पार्टनर अभिषेक बजाज एसके पुरी थाने पहुंचे थे. वहां पर डीएसपी व थानाध्यक्ष के सामने भूमि खरीदने के संबंध में बयान व एग्रीमेंट पेपर दे चुके हैं. उनका आरोप है कि थानाध्यक्ष एसके पुरी उन्हें टॉर्चर कर रहे हैं.
उन्होंने हाइकोर्ट में मानहानि का दावा करने की बात कही है. विनोद खेरिया ने बताया कि 5 जुलाई, 2014 को उनके आवास पुष्पांजलि प्लाजा बोरिंग रोड पर भाजपा सांसद गिरिराज सिंह के चचेरे भाई राकेश से भूमि का एग्रीमेंट किया गया था. नागपुर की कुल 5.80 हेक्टेयर भूमि का एग्रीमेंट कराया गया है, जो भूमि खरीदी गयी है उसमें संतरे का बगीचा है. भूमि का कंपनी एवी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के नाम से 50 लाख में एग्रीमेंट कराया गया है. एसएसपी मनु महराज ने कहा कि राकेश की भूमि लेने वाले विनोद खेरिया व अभिषेक बजाज हमारे सामने नहीं आये हैं. जबकि उन्हें नोटिस देकर बुलाया गया था.