हत्या की आशंका , पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पालीगंज : सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चंढोस मठिया गांव के पास पुनपुन नदी में दो युवकों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी.
बुधवार की अहले सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों की नजर नदी में तैरते शवों पर पड़ी. सूचना मिलते ही नदी किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गयी. भीड़ में से ही किसी ने इस बात की जानकारी सिगोड़ी थाने को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शवों को नदी से बाहर निकला. काफी पूछताछ के बाद भी पहचान नहीं होने पर पुलिस दोनों शवों को थाने ले आयी. कुछ देर तक थाने में रखने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष रमण कुमार वशिष्ठ ने बताया कि मृतकों का उग्र लगभग 28 से 30 वर्ष की है. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. इधर , ग्रामीणों की माने तो दोनों युवकों की हत्या अन्य जगहों की गयी है और यहां लाकर शवों को पुल से नीचे नदी में फेंक दिया है.
इस संबंध में एएसपी मिथिलेश कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चला सकेगा.