28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पूर्व मंत्री के रिश्तेदार दिल्ली में, चोरों ने आवास खंगाला

किरायेदार के फ्लैट में भी की चोरी पटना : गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद अली नगर स्थित पूर्व कानून मंत्री स्व शकील अहमद खान के आवास में बुधवार की देर रात चोरों ने चोरी की और लाखों के कीमती सामान चुरा लिये. हालांकि आवास में रहने वाली उनकी पत्नी व बेटी फिलहाल दिल्ली में हैं, इसलिए […]

किरायेदार के फ्लैट में भी की चोरी
पटना : गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद अली नगर स्थित पूर्व कानून मंत्री स्व शकील अहमद खान के आवास में बुधवार की देर रात चोरों ने चोरी की और लाखों के कीमती सामान चुरा लिये. हालांकि आवास में रहने वाली उनकी पत्नी व बेटी फिलहाल दिल्ली में हैं, इसलिए यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि कितने की चोरी हुई है.
घटना की जानकारी मिलने पर गर्दनीबाग थाने की पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन की. चोरी की सूचना मिलने पर शकील अहमद खान के भतीजे इरफान खान पहुंचे. उन्होंने कहा कि वीआइपी एरिया में भी लोग सुरक्षित नहीं हैं.
मेन गेट का ताला काट कर दिया घटना को अंजाम : पूर्व कानून मंत्री के आवास में स्व शकील अहमद की पत्नी व बेटी फौजिया मकान के फर्स्ट फ्लोर पर रहती हैं. इसके साथ ही ग्राउंड फ्लोर पर किरायेदार मुमताज अहमद भी रहते हैं.
फौजिया पटना हाइकोर्ट में अधिवक्ता है. वह अपनी मां के साथ इन दिनों दिल्ली गयी हुई हैं और किरायेदार मुमताज अहमद भी एक जून से बेंगलुरु में हैं. इसी बीच आवास के मेन गेट का ताला काट कर चोर अंदर प्रवेश कर गये और मकान मालिक व किरायेदार के एक-एक कमरे को खंगाल दिया.
चालक से पूछताछ
मौके पर पहुंचे सचिवालय डीएसपी राजेश सिंह प्रभाकर ने चालक से पूछताछ की, तो उसने यह जानकारी दी है कि वह बुधवार की रात 11 बजे अावास की जांच करने पहुंचा था और सारी बत्ती बंद कर बाहर की लाइट ऑन करके वापस चला गया था. पुलिस ने मकान के आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला है. इसके साथ ही श्वान दस्ता व एफएसएल की टीम से भी जांच करायी गयी है.
चालक का बयान मैच नहीं करने के कारण फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. डीएसपी सचिवालय राजेश सिंह प्रभाकर ने बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे के वीडियो फुटेज में आयी तस्वीर से चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें