21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना :मारपीट के दौरान समझाने गये विधायक के गार्ड को पीटा

छेड़खानी को लेकर वर-वधू पक्ष में मारपीट पटना : कंकड़बाग थाने के अशोक नगर एमआइजी में बुधवार की देर रात एक शादी कार्यक्रम में छेड़खानी के मसले को लेकर वर-वधू पक्ष के युवक आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट हुई. मारपीट और हो-हल्ला सुन कर खगड़िया के परबत्ता विधायक आर एन सिंह का गार्ड […]

छेड़खानी को लेकर वर-वधू पक्ष में मारपीट
पटना : कंकड़बाग थाने के अशोक नगर एमआइजी में बुधवार की देर रात एक शादी कार्यक्रम में छेड़खानी के मसले को लेकर वर-वधू पक्ष के युवक आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट हुई. मारपीट और हो-हल्ला सुन कर खगड़िया के परबत्ता विधायक आर एन सिंह का गार्ड नंदन बीच-बचाव करने पहुंचा.
जहां युवकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और सिर फोड़ दिया. किसी तरह वह वहां से जान बचा कर वापस विधायक में आया. मामले की जानकारी पा कर विधायक के आवास में मौजूद व अन्य लोग भी हथियार लेकर बाहर निकले तो मारपीट करने वाले युवक वहां से बाइक से फरार हो गये. पूरे घटना की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. गार्ड नंदन के बयान के आधार पर अज्ञात दर्जनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है.
अशोक नगर रोड नंबर 11 में आयोजित था समारोह
विधायक आरएन सिंह के बेटे डॉ संजीव ने बताया कि अशोक नगर रोड के नंबर 11 में शादी समारोह का आयोजन किया गया था. इस दौरान कुछ बाइक सवार युवक एक गाड़ी के अंदर से युवती को बाहर खींचने का प्रयास कर रहे थे. इस दौरान आपस में मारपीट भी उन लोगों के बीच हुई थी.
महिलाओं की चीख-पुकार और हो-हल्ला सुन कर विधायक का गार्ड नंदन वहां बीच-बचाव करने पहुंचा था, जहां पिस्तौल के बट से उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया. इसके बाद वे लाेग भी हथियार लेकर निकले तो वे लोग वहां से फरार हो गये. सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि वर-वधु पक्ष के लोग आपस में मारपीट कर रहे थे और इस दौरान विधायक का गार्ड भी वहां पहुंच गया. जहां लोगों ने उनकी भीपिटाई कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें