Advertisement
पटना : अधिकारी पर करें सख्त कार्रवाई
हेडपोस्ट पर सूचना अपलोड नहीं करने वाले कॉलेजों को लेकर निर्देश सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को राज्यपाल का निर्देश पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने बुधवार को सभी कुलपतियों को अंगीभूत और संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों से हेडपोस्ट पोर्टल पर सूचनाएं अपलोड कराने को कहा है. ताकि, मास्टर डाटा तैयार कराया जा सके. ऐसा नहीं करने […]
हेडपोस्ट पर सूचना अपलोड नहीं करने वाले कॉलेजों को लेकर निर्देश
सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को राज्यपाल का निर्देश
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने बुधवार को सभी कुलपतियों को अंगीभूत और संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों से हेडपोस्ट पोर्टल पर सूचनाएं अपलोड कराने को कहा है. ताकि, मास्टर डाटा तैयार कराया जा सके. ऐसा नहीं करने वाले कॉलेजों के अधिकारियों के खिलाफ कुलपतियों को सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि कार्रवाई करने के पहले चेतावनी पत्र जारी किया जाये और उसके बाद भी शिथिलता बरतते हैं, तो उनके विरुद्ध तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई किया जाये. राज्यपाल ने कहा है कि कुछेक अंगीभूत कॉलेजों के साथ अधिकतर संबद्धता प्राप्त महाविद्यालय ‘हेडपोस्ट’ के लिए संबंधित सूचनाएं नहीं भेज कर विद्यार्थियों को दिग्भ्रमित करते हुए उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
सूचनाएं अनिवार्य रूप से प्राप्त की जानी चाहिए : राज्यपाल सचिवालय के प्रधान सचिव आरके महाजन को कहा है कि सभी अंगीभूत एवं संबद्धता प्राप्त कॉलेजों से ‘हेडपोस्ट’ के लिए वांछित सूचनाएं अनिवार्य रूप से प्राप्त की जानी चाहिए. ‘हेडपोस्ट’ में कॉलेजों से संबंधित सूचनाएं अपलोड हो जाने पर विद्यार्थियों एवं अन्य संबंधित अनुश्रवण एजेंसियों को जरूरी जानकारियां प्राप्त करने में सुविधा हो जायेगी.
92 बिंदुओं पर सूचनाएं मांगीं
हेडपोस्ट के तहत राज्य के सभी कॉलेजों से तत्काल 92 बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी गयी हैं. सभी कॉलेजों को अपना नाम, पता, इतिहास, प्राचार्य का नाम, उनका मोबाइल नंबर एवं मेल आइडी, कॉलेज लोगो, स्थापना वर्ष, कुल कक्ष–संख्या, वाशरूम संख्या, गर्ल्स एवं ब्वायज कॉमन रूमों की संख्या, स्टाफ रूम/ ऑफिस रूमों की संख्या, पुस्तकालय एवं पुस्तकों की संख्या, नैक प्वाइंट एवं एसएसआर अप्रूवल वर्ष, उपस्थिति मोड, वोकेशनल कोर्सेज की विवरणी, संबंधित विश्वविद्यालय एवं उनके पदाधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर, प्रयोगशाला स्थिति, कॉलेजवार पाठ्यक्रम विवरणी, कॉलेजवार शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों के नाम, योग्यता, पद स्वीकृति एवं रिक्तियों की संख्या, पीएचडी वर्ष, मोबाइल एवं इमेल आइडी, पाठ्यक्रमवार, छात्र-छात्रा की संख्या आदि की जानकारियां ‘हेडपोस्ट’ पर अपलोड करनी हैं.अगले चरण में डाइनेमिक डाटा इंट्री तथा वार्षिक एवं मासिक प्रतिवेदन अपलोडिंग की भी व्यवस्था करायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement