पटना : विधानसभा में राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव से इस्तीफा मांगनेवाले गायघाट के राजद विधायक महेश्वर यादव पर कार्रवाई तय है. पार्टी उन सभी प्रक्रिया को पूरा करने में जुटी है जो संविधान के तहत है. विधानसभा में पार्टी के सचेतक ललित यादव ने कहा है कि वे लगातार पार्टी विरोधी काम कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई तय है. लोकसभा चुनाव में राजद सहित महागठबंधन की हुई करारी हार के बाद महेश्वर यादव ने नैतिकता के आधार पर नेता प्रतिपक्ष से इस्तीफे की मांग की थी.
हार की समीक्षा के लिए राजद ने 28 व 29 मई को समीक्षा बैठक बुलाई थी. बैठक में विधानमंडल दल ने तेजस्वी यादव में पूरी आस्था जतायी . इसी बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर महेश्वर यादव पर कार्रवाई की मांग की गयी थी. उसी समय से यह तय हो गया था कि महेश्वर यादव पर कार्रवाई तय है. इस संबंध में राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि उनपर कार्रवाई की प्रक्रिया अपनायी जा रही है. पार्टी के सचेतक को इसके लिए कहा गया है.