पटना : महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव में हार को लेकर समीक्षा की. समीक्षा के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन का नेता अभी तय नहीं हुआ है. तेजस्वी प्रसाद यादव राजद के नेता हो सकते हैं, लेकिन वह अभी महागठबंधन के नेता नहीं हैं. महागठबंधन के नेतृत्व को लेकर सभी दलों के आपस में बातचीत के बाद निर्णय लिया जायेगा.
Advertisement
जीतन राम मांझी ने कहा – तेजस्वी यादव राजद के नेता महागठबंधन के नहीं
पटना : महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव में हार को लेकर समीक्षा की. समीक्षा के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन का नेता अभी तय नहीं हुआ है. तेजस्वी प्रसाद यादव राजद […]
उन्होंने कहा कि महागठबंधन बना रहेगा व सभी दल शामिल रहेंगे. मांझी ने पार्टी नेताओं से कहा कि संगठन की मजबूती के लिए अभी से काम शुरू करना है. आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से करनी है. वहीं, समीक्षा के दौरान पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कहा कि चुनाव में महागठबंधन के नेताओं के बीच आपसी तालमेल की कमी दिखी.
महागठबंधन ग्राउंड लेबल तक नहीं पहुंच पाया. अपने-अपने दलों के लोगों को केवल तरजीह दी जा रही थी. नेताओं ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रवाद के मुद्दे का कांग्रेस खंडन नहीं कर सकी. चुनाव में भाजपा द्वारा धनबल का अधिक प्रयोग हुआ. बूथों पैसे देकर लोगों को रखा गया. बैठक में पार्टी के प्रत्याशी उपेंद्र प्रसाद व अशोक कुमार आजाद के अलावा प्रदेश अध्यक्ष बीएल वैश्यंत्री, सभी जिलाध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement