पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव हार की जिम्मेदारी लेकर अपने पद से इस्तीफा दें. वे अचानक कहां गायब हो गये? यह बड़ी हार तेजस्वी के ओवर कॉन्फिडेंस की वजह से हुई है.
यह बात अब उनके दल के नेता ही कहने लगे हैं. तेजस्वी ने अपने सामने किसी की चलने नहीं दी, किसी को बोलने नहीं दिया. वे इतने एरोगेंट हो ही गए थे कि अपने माता-पिता की नहीं सुनते थे. ऐसे में तो उनको हार का स्वाद चखना ही था और वे 22 साल में पहली बार जीरो पर आउट हो गये. मोदी-नीतीश के सामने उड़ गये.