31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खान-पान से अधिक वाहनों पर प्रत्याशियों ने किये खर्च

पटना : सातवें चरण के चुनाव में प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. वोटरों से अधिक संपर्क बनाने में सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता लगे रहे. अंतिम चरण होने के कारण सारे नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में क्षेत्र का दौरा करने में लगे रहे. वोटरों से संपर्क करने में वाहनों का अधिक […]

पटना : सातवें चरण के चुनाव में प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. वोटरों से अधिक संपर्क बनाने में सभी राजनीतिक दलों के दिग्गज नेता लगे रहे. अंतिम चरण होने के कारण सारे नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में क्षेत्र का दौरा करने में लगे रहे.

वोटरों से संपर्क करने में वाहनों का अधिक इस्तेमाल होने से उस पर अधिक खर्च हुए हैं. यहां तक कि चुनाव प्रचार के लिए बैट्री-रिक्शा का भी खूब इस्तेमाल हुआ है. सासाराम से कांग्रेस प्रत्याशी मीरा कुमार के चुनावी प्रचार में बैट्री-रिक्शा पर हुए खर्च का ब्योरा दिया गया है.
नौ से 11 मई तक चुनाव प्रचार में इस्तेमाल बैट्री-रिक्शा पर 1200 रुपये खर्च दिखाया गया है. 13 मई तक मीरा कुमार ने 13 लाख 28 हजार खर्च का ब्योरा दिया है. बक्सर में भाजपा प्रत्याशी अश्विनी कुमार चौबे लगभग नौ लाख 75 हजार खर्च कर चुके हैं. खर्च के ब्योरे में केवल वाहन व डीजल मद में हुए खर्च की राशि ब्योरा में शामिल है.
चुनाव में वोटरों से संपर्क करने में वाहनों पर अधिक खर्च हुए हैं. इस हिसाब से खान-पान पर उतना खर्च नहीं हो रहा है. प्रत्याशियों द्वारा चुनाव प्रचार में प्रत्येक दिन जो खर्च का ब्योरा दिया जा रहा है. उसमें खान-पान, सभा, टेंट आदि मदों में खर्च का ब्योरा कम है. काराकाट में रालोसपा प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा लगभग 28 लाख खर्च किया है. इसमें वाहन पर खर्च सहित चाय, पानी, कोल्ड ड्रिंग्स आदि शामिल हैं. आरा व बक्सर में चुनाव लड़े प्रत्याशियों में कोई वाहन पर अधिक तो कोई खान पान पर भी खर्च का ब्योरा दिखाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें