पटना सिटी: सड़क पर स्कूटी खड़ी कर सब्जी खरीदना एक युवक को महंगा पड़ गया. उच्क्कों ने डिक्की खोल कर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिये. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड की है. पीड़ित आलमगंज थाना के बिस्कोमान कॉलोनी निवासी मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर में साढ़े 12 बजे गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक से रुपये निकाल कर स्कूटी से घर लौट रहा था. स्कूटी पर पिता ललन प्रसाद भी बैठे थे. घर लौटने के क्रम में वह सब्जी खरीदने के लिए भूतनाथ रोड में गया.
स्कूटी की डिक्की से निकाल लिये डेढ़ लाख रुपये Q
पटना सिटी: सड़क पर स्कूटी खड़ी कर सब्जी खरीदना एक युवक को महंगा पड़ गया. उच्क्कों ने डिक्की खोल कर उसमें रखे डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिये. घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड की है. पीड़ित आलमगंज थाना के बिस्कोमान कॉलोनी निवासी मनीष कुमार ने पुलिस को बताया कि वह दोपहर में साढ़े 12 […]
जहां पर एक दुकान के सामने में वह स्कूटी खड़ी कर खरीदारी करने लगा, जब लौटा तो देखा स्कूटी से रुपये गायब हैं. खोजबीन के बाद जब पता नहीं चला, तब पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज से मामले की गुत्थी सुलझाने में लगी है. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement