Advertisement
पटना : सूबे की राजनीति में नया खेल शुरू बयानबाजी के बाद अब लेटर वार
लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा है पत्र पटना : राजनीति में बयानों के जरिये एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कोई नयी बात नहीं है. ट्वीटर हैंडल के जरिये भी नेताजी एक-दूसरे पर तंज कसते रहते हैं. लेिकप, अब प्रदेश में नया ट्रैड लेटर वार शुरू हुआ है. रविवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी […]
लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखा है पत्र
पटना : राजनीति में बयानों के जरिये एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कोई नयी बात नहीं है. ट्वीटर हैंडल के जरिये भी नेताजी एक-दूसरे पर तंज कसते रहते हैं. लेिकप, अब प्रदेश में नया ट्रैड लेटर वार शुरू हुआ है. रविवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार वासियों के नाम खुला पत्र लिखा था. इसके जबाब में जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने भी पत्र जारी किया था. अब सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है.
इस पत्र का भी जवाब नीरज कुमार ने दिया है. लालू प्रसाद ने पत्र में मुख्यमंत्री को छोटे भाई संबोधित करते हुए कहा है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तुम्हें आजकल उजालों से कुछ ज्यादा ही नफरत सी हो गयी है. दिनभर लालू और उसकी लौ लालटेन.
लालटेन का जाप करते रहते हो. तुम्हें पता है कि नहीं लालटेन प्रकाश और रोशनी का पर्याय है. मोहब्बत और भाईचारे का प्रतीक है. गरीबों के जीवन से तिमिर हटाने का उपकरण है. हमने लालटेन के प्रकाश से गैरबराबरी, नफरत, अत्याचार और अन्याय का अंधेरा दूर भगाया है और भगाते रहेंगे. तुम्हारा चिह्न तीर तो हिंसा फैलाने वाला हथियार है.
मार-काट व हिंसा का पर्याय और प्रतीक है. जनता को लालटेन की जरूरत हर परिस्थिति में होती है. प्रकाश तो दिये का भी होता है और लालटेन का भी होता है और बल्ब का भी होता है. बल्ब की रोशनी से तुम बेरोजगारी, उत्पीड़न, घृणा, अत्याचार, अन्याय और असमानता का अंधेरा नहीं हटा सकते. इसके लिए मोहब्बत के साथ खुले दिल और दिमाग से दिया जलाना होता है.
समानता, शांति, प्रेम और न्याय दिलाने के लिए खुद को दिया और बाती बनना पड़ता है. तुम क्या जानो इन सब वैचारिक और सैद्धांतिक उसूलों को. डरकर शॉर्टकट ढूंढना और अवसर देख समझौते करना तुम्हारी बहुत पुरानी आदत रही है. और हां, तुम कहां मिसाइल के जमाने में तीर.तीर किए जा रहे हो. तीर का जमाना अब लद गया.
जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने लालू प्रसाद को पत्र लिखकर कहा है कि आप जेल में हैं, इसलिए आपको लालटेन नहीं दिखाई दे रही होगी. क्योंकि, वहां बिजली है. आप आज भी क्यों बिहार को लालटेन युग में ही रखना चाहते हैं. बिहार बहुत आगे बढ गया है.
आप सच कह रहे हैं कि यह मिसाइल का युग है, ऐसे में आप लालटेन को लेकर कहां बिहार के लोगों को बरगला रहे हैं. ऐसे भी बिहार में लालटेन की पहचान भ्रष्टाचार, अवैध संपत्ति अर्जित करना ,उन्माद व जंगलराज की बनकर रह गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement