Advertisement
पटना : सीधे जनता तक अपनी बात पहुंचा रहे नेता, तंग जुबान और चटक शैली से हैं दूर
पटना : लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार पूरे देश में पूरजोर तरीके से चल रहा है. इस चुनावी घमासान के दरम्यान बिहार में नेताओं का चुनाव प्रचार चटक रंग लिए हुए या रंग-बिरंगा नहीं हो रहा है. यहां के नेता और यहां चुनाव प्रचार करने के लिए आने वाले सभी नेता सपाट और परंपरागत तौर-तरीके […]
पटना : लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार पूरे देश में पूरजोर तरीके से चल रहा है. इस चुनावी घमासान के दरम्यान बिहार में नेताओं का चुनाव प्रचार चटक रंग लिए हुए या रंग-बिरंगा नहीं हो रहा है. यहां के नेता और यहां चुनाव प्रचार करने के लिए आने वाले सभी नेता सपाट और परंपरागत तौर-तरीके से ही प्रचार कर रहे हैं. मतदाताओं को लुभाने के कोई नये तरीके दिख रहे और न ही बदजुबानी का कोई माहौल दिख रहा.
जनसंपर्क, भाषण, रैली, जनसभा और रोड-शो, बस इन्हीं माध्यमों का उपयोग करके जनता तक अपनी बात पहुंचाना चाहते हैं या लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने की चेष्टा में जुटे हैं. हालांकि, विरोधियों पर प्रहार करने के लिए तीखे शब्दों के प्रयोग तो हो रहे हैं, लेकिन कुछ एक लोगों के भाषणों के कुछ अंश को छोड़ दें, तो ये नपे-तुले ही हैं.
वहीं, दूसरे राज्यों में सभी दल के नेताओं के प्रचार करने का अंदाज बेहद निराला और रंग-बिरंगा है. अनोखे अंदाज को अपनाने में बड़े और नामचीन नेता भी कहीं से पीछे नहीं रह रहे हैं. प्रियंका गांधी यूपी के एक सपेरे के गांवों में सांपों से खेलती नजर आती हैं, तो हेमा मालिनी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान मथुरा के खेतों में कभी ट्रैक्टर चलाया, तो कभी गेहूं की कटाई की.
इसी तरह स्मृति ईरानी अमेठी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कभी वॉलीबाल खेलती नजर आयी, तो कभी खेतों में लगी आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों के साथ मिलकर चापाकल चलाते. ओड़िसा के पुरी से चुनाव लड़ रहे संवित पात्रा ने पूरे प्रचार के दौरान गरीबों के घर में खाना खाया, रात बितायी, खेतों में सोये तो गरीबों के साथ रहते ऐसे कई काम किये.
उनका चुनाव प्रचार का माध्यम ही अनोखा रहा. भोपाल में प्रज्ञा ठाकुर कभी मंदिर में भजन करती, तो कभी कुछ और. वहां तो साधुओं की एक मंडली ही उनके खिलाफ हो गयी है और दिग्विजय सिंह को जिताने के लिए यज्ञ कर रहे हैं. इस चुनाव के दौरान प्रचार-प्रसार के ऐसे अजब-गजब तरीके देखने को मिल रहे हैं. वहीं, बिहार के नेता लोगों के बीच चीर-परिचित अंदाज में मुस्कुराहट बिखेरते हुए हाथ जोड़ते हुए जनसंपर्क करने में ज्यादा विश्वास करते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement