31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पांच चरणों में मात्र 56.79 फीसदी मतदान, अब लोगों की निगाहें छठे चरण पर टिकीं

पटना : राज्य में लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में मतदान का औसत 56.79 फीसदी रहा है. ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निगाहें 12 मई को होने वाले छठे चरण के चुनाव पर टिकी हैं. इस चरण में आठ सीटों पर चुनाव होना है. इनमें वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, […]

पटना : राज्य में लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में मतदान का औसत 56.79 फीसदी रहा है. ऐसे में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर निगाहें 12 मई को होने वाले छठे चरण के चुनाव पर टिकी हैं. इस चरण में आठ सीटों पर चुनाव होना है.
इनमें वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज लोकसभा की सीटें शामिल हैं. 2014 में इन सीटों पर करीब 56 फीसदी और 2009 में 45 फीसदी मतदान हुआ था. इस बार के लोकसभा चुनाव में राज्य में पहले चरण में करीब 50 फीसदी, दूसरे चरण के चुनाव में 62.52 फीसदी, तीसरे चरण के चुनाव में 54.95 फीसदी, चौथे चरण के चुनाव में 58.92 फीसदी और पांचवें चरण के चुनाव में 57.59 फीसदी मतदान हुआ है.
वहीं 2014 में छठे चरण की सभी आठ सीटों में से छह पर भाजपा और एक पर लोजपा का कब्जा रहा था. जीत के अंतर को देखें तो वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के सतीश चंद्र दुबे ने कांग्रेस के पूर्णमासी राम को 1 लाख 17 हजार 795 मतों से हराया था. पश्चिम चंपारण में भाजपा के डॉ संजय जायसवाल ने जदयू के प्रकाश झा को 1 लाख 10 हजार 254 मतों से हराया था. पूर्वी चंपारण में भाजपा के राधामोहन सिंह ने राजद के विनोद कुमार श्रीवास्तव को 1 लाख 92 हजार 163 मतों से हराया था.
वहीं 2014 में शिवहर में भाजपा प्रत्याशी रमा देवी ने अपने निकटतम प्रत्याशी राजद के मोहम्मद अनवारुल हक को 1 लाख 36 हजार 239 मतों से पराजित किया था. वैशाली लोकसभा क्षेत्र में लोजपा के रामा किशोर सिंह ने राजद के डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह को 99267 मतों के अंतर से पराजित किया था.
गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के जनक राम ने कांग्रेस की डॉ ज्योति भारती को 2 लाख 86 हजार 936 मतों से हराया था. सीवान लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के ओमप्रकाश यादव ने राजद की हीना शहाब को 1 लाख 13 हजार वोटों से हराया था. महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में भाजपा के जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने राजद के प्रभुनाथ सिंह को 38 हजार 415 मतों के अंतर से पराजित किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें