22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायकों ने उठायी जनता की आवाज

पटना. गुरुवार को किशनगंज के बच्चे विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचे. कार्यवाही देख कर छात्र-छात्रएं उत्साहित नजर आये. इनमें कुछ बच्चे ऐसे भी थे, जो पहली बार पटना आये थे, जबकि कुछ टीवी पर सदन की कार्यवाही देख चुके थे. हाइस्कूल, सिंघिया के छात्र सोमनाथ दास ने कहा कि सदन की कार्यवाही बहुत अच्छी लगी. […]

पटना. गुरुवार को किशनगंज के बच्चे विधानसभा की कार्यवाही देखने पहुंचे. कार्यवाही देख कर छात्र-छात्रएं उत्साहित नजर आये. इनमें कुछ बच्चे ऐसे भी थे, जो पहली बार पटना आये थे, जबकि कुछ टीवी पर सदन की कार्यवाही देख चुके थे.

हाइस्कूल, सिंघिया के छात्र सोमनाथ दास ने कहा कि सदन की कार्यवाही बहुत अच्छी लगी. विधायक जनता की आवाज उठा रहे थे. नेशनल उच्च विद्यालय के मो.? दिलशाद ने कहा कि विधानसभा में अनुशासन नजर आया. घंटी बजते ही मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक अपनी-अपनी जगह पर आकर बैठ गये.

जब विधानसभा अध्यक्ष आये, तो सभी ने खड़े हो कर उनका अभिनंदन किया. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पुराना खगड़ा की रोशनी खातून ने कहा कि जैसा टीवी पर देखा था, विधानसभा उससे अलग नजर आयी. इसी स्कूल की मनीषा ने कहा कि सदन की कार्यवाही देख कर बहुत कुछ सीखने को मिला. मंत्री सदस्यों के सवालों का जवाब दे रहे थे. बीच-बीच में दूसरे सदस्य भी सवाल पूछते थे, जिसका जवाब दिया जा रहा था. इंटर उच्च विद्यालय, किशनगंज के मनोरंजन ने कहा कि विधानसभा की कार्यवाही के अनुभवों को वे लोग अपने स्कूलों के बच्चों बांटेंगे. शुक्रवार को सहरसा जिले के स्कूली बच्चे कार्यवाही देखने आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें