Advertisement
पटना :स्ट्रॉन्ग रूम में इलेक्ट्रॉनिक गजट व फोन ले जाने पर रोक
पटना : पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा के चुनाव में उपयोग होने वाले इवीएम का रैंडमाइजेशन किया जायेगा. प्रथम रैंडमाइजेशन होने के बाद अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने से अतिरिक्त इवीएम के रैंडमाइजेशन करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिस जगह पर […]
पटना : पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा के चुनाव में उपयोग होने वाले इवीएम का रैंडमाइजेशन किया जायेगा. प्रथम रैंडमाइजेशन होने के बाद अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने से अतिरिक्त इवीएम के रैंडमाइजेशन करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने वरीय पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिस जगह पर इवीएम की तैयारी का कार्य किया जाना है, उस हॉल को पूर्ण रूप से सेनिटाइज करना है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उक्त हॉल में कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस उपलब्ध नहीं रहे. हॉल के सभी प्रवेश द्वार पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी.
इवीएम तैयारी के लिए स्थल तथा उसके ईद-गिर्द अनाधिकृत प्रवेश पूर्णत: वर्जित रहेगा. निर्वाचन कार्य के लिए पहचान पत्र के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि इवीएम, वीवीपैट की तैयारी एवं सीलिंग के लिए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार प्रत्येक हॉल में 10 ट्यूलाइट, 10 पंखा, 15 टेबल, 40 कुर्सी इत्यादि की व्यवस्था नोडल पदाधिकारी इवीएम कोषांग उप निर्वाचन पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement