Advertisement
फुलवारीशरीफ : संपतचक में दो गोदामों में लगी भीषण आग, काले धुएं से पट गया आकाश
एक ही मकान में चल रहे थे रूई के अलावा च्यवनप्राश व काॅस्मेटिक के गोदाम फुलवारीशरीफ : संपतचक के अब्दुल्लाहचक में स्थित राम पाल सिंह के मकान में ग्राउंड फ्लोर पर रूई गोदाम और फर्स्ट फ्लोर पर च्यवनप्राश और कॉस्मेटिक समान के गोदाम में भीषण आग लगने से एक करोड़ से ऊपर का नुकसान हो […]
एक ही मकान में चल रहे थे रूई के अलावा च्यवनप्राश व काॅस्मेटिक के गोदाम
फुलवारीशरीफ : संपतचक के अब्दुल्लाहचक में स्थित राम पाल सिंह के मकान में ग्राउंड फ्लोर पर रूई गोदाम और फर्स्ट फ्लोर पर च्यवनप्राश और कॉस्मेटिक समान के गोदाम में भीषण आग लगने से एक करोड़ से ऊपर का नुकसान हो गया. अगलगी में रूई गोदाम का एक स्टाफ भी झुलस गया है.
आग लगने के बाद आसपास में काले धुएं का गुबार आकाश में फैल गया.लोग सहम गये और अफरा-तफरी मच गयी. आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब साढ़े चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया जा सका तब तक रूई गोदाम में 16 लाख और च्यवनप्राश व कॉस्मेटिक सामान के गोदाम में 40 लाख की क्षति हो चुकी थी.
अगलगी में दोनों गोदामों का सारा सामान जलकर राख हो गया, वहीं मकान मालिक राम पाल सिंह का भी काफी नुकसान हुआ है. अगलगी में मकान की दीवारें भी दरक गयीं. आग लगने का स्पष्ट कारण कोई नहीं बता पा रहा था. हालांकि, शाॅर्ट सर्किट के कारण आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है. अगलगी की सूचना पर गोपालपुर के थानेदार अालोक कुमार और सीओ मुकुल कुमार झा भी मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब आठ से साढ़े आठ बजे के बीच संपतचक के अब्दुल्लाहचक निवासी राम पाल सिंह के तीन मंजिले मकान में आग लग गयी. मो खुर्शीद हसन की मैक्स कंपनी के रूई गोदाम से धुआं निकलता देख हड़कंप मच गया. देखते- ही- देखते आग ने ऊपर की मंजिल पर नीतीश कुमार के दिव्य शक्ति इंटरप्राइजेज गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया.
रूई के गोदाम में सोफा, गद्दा और अन्य फर्निशिंग आइटम्स और दिव्य शक्ति इंटरप्राइजेज गोदाम में च्यवनप्राश और कॉस्मेटिक्स के सामान जलने लगे. स्थानीय लोग आग बुझाने के प्रयास में जुट गये. इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
छह यूनिटों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
सूचना मिलते ही कंकड़बाग, गोपालपुर, गौरीचक और पटना से फायर ब्रिगेड की छह यूनिटें पहुंचीं और काफी मशक्कत के बाद करीब साढ़े चार घंटे बाद आग पर काबू पाया. मैक्स कम्पनी के रूई गोदाम संचालक मो खुर्शीद हसन ने अगलगी में सोलह लाख के नुकसान और च्यवनप्राश एवं कॉस्मेटिक्स सामान के गोदाम संचालक नीतीश कुमार ने करीब चालीस लाख की संपत्ति के नुकसान होने की बात प्रशासन और अग्निशमन विभाग को बतायी है.
मकान मालिक राम पाल सिंह ने बताया की हाल ही में उन्होंने करीब साठ लाख से अधिक की लागत से मकान निर्माण कराया था. मकान की दीवारें दरक गयी हैं. दरवाजे-खिड़कियां खराब हो गयी हैं. अगलगी में संपत्ति के नुकसान के आकलन करने के लिए सीओ संपतचक मुकुल कुमार झा ने निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement