Advertisement
पटना : आइजीआइएमएस में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर सकेंगे
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब राशि भुगतान के लिए मरीजों को अस्पताल आकर काउंटर पर लाइन नहीं लगना पड़ेगा. संस्थान प्रशासन ऑनलाइन भुगतान सुविधा शुरू करने जा रही है. यह पटना में चुनाव खत्म होने के बाद शुरू हो जायेगा. गुरुवार को […]
पटना : इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. अब राशि भुगतान के लिए मरीजों को अस्पताल आकर काउंटर पर लाइन नहीं लगना पड़ेगा. संस्थान प्रशासन ऑनलाइन भुगतान सुविधा शुरू करने जा रही है. यह पटना में चुनाव खत्म होने के बाद शुरू हो जायेगा. गुरुवार को आइजीआइएमएस में निदेशक डॉ एनआर विश्वास की देखरेख में आयोजित बैठक में इस पर निर्णय लिया गया.
डिस्चार्ज व एडमिशन का भुगतान भी ऑनलाइन : आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने कहा कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी है. वर्तमान समय में 50 रुपये लगता है, वही रेट देना होगा. इसके अलावा एडमिशन व डिस्चार्ज का पेमेंट भुगतान मरीजों को अब ऑनलाइन ही करना होगा. संबंधित आइटी कंपनी और अस्पताल प्रशासन की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया है.
ऐसे में अब रजिस्ट्रेशन, डिस्चार्ज व एडमिशन के लिए लाइन नहीं लगाने पड़ेगी. ऑनलाइन ही भुगतान हो जायेगा. इसके अलावा मरीज व संस्थान की जो भी फाइनल बड़े बाबुओं के पास जाती हैं वह 48 से 72 घंटे के अंदर काम पूरा कर लेना है. अगर संबंधित घंटे के अंदर फाइल पर काम पूरा नहीं होगा तो अधूरा फाइल ही ऑनलाइन शो करने लगेगा और बाबुओं की काम चोरी सामने आने के बाद कार्रवाई भी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement