Advertisement
अथमलगोला : 60 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मतदान
अथमलगोला : मुंगेर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ विधानसभा के अथमलगोला प्रखंड के 60 मतदान केंद्रों पर प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. प्रखंड प्रशासन द्वारा बूथ संख्या 30, 31 और 32 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था, जबकि सभी मतदान केंद्रों को रंगीन गुब्बारों से सजाया […]
अथमलगोला : मुंगेर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ विधानसभा के अथमलगोला प्रखंड के 60 मतदान केंद्रों पर प्रशासन की कड़ी चौकसी के बीच चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. प्रखंड प्रशासन द्वारा बूथ संख्या 30, 31 और 32 को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था, जबकि सभी मतदान केंद्रों को रंगीन गुब्बारों से सजाया गया था.
गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदाताओं की सुविधा के लिए अस्थायी शेड और शीतल पेयजल की भी व्यवस्था केंद्रों पर की गयी थी. हालांकि, बूथ संख्या 22,26,47,51 और 56 पर इवीएम में आयी तकनीकी खराबी के कारण मतदान कुछ विलंब से शुरू हुआ. बूथ संख्या 48 के बीबी पैट में आयी खराबी की शिकायत मिलने पर बीडीओ ने तत्काल उसे बदलने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. चुनाव के लिए प्रखंड में एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया था, जिससे सजगतापूर्वक सभी मतदान केंद्रों पर नजर रखी जा रही थी.
प्रखंड के नीरपुर गांव के मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो-तीन असामाजिक तत्व मतदाताओं को धमका रहे हैं. मतदान केंद्र के पास जैसे ही पुलिस पहुंची उक्त युवक भाग दौड़ करने लगा, पुलिस ने जब उसे पकड़ना चाहा तो बदमाशों ने हाथापाई शुरू कर दी. मौका पाकर बदमाश भाग निकला. वहीं दो लोगों को हिरासत में लिया गया.
कई बूथों पर इवीएम खराब
सोमवार की सुबह 7:00 बजे के पहले से ही अथमलगोला के तमाम मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जमा होनी शुरू हो गयी थी. लोग मतदान करने के लिए काफी उत्साहित दिखे.
चुनाव शुरू होते ही करजान पंचायत के मतदान केंद्र 51 पर इवीएम मशीन खराब होने की शिकायत आयी उसके तुरंत बाद अथमलगोला मध्य विद्यालय के बूथ संख्या 47 पर इवीएम खराब हो गयी वहीं रामनगर करारी कछार पंचायत के बूथ संख्या 50 पर भी एवं खराबी की शिकायत पाते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार मनीष भारद्वाज और अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने तैनात मतदान कर्मी को बूथ पर भेज कर इवीएम मशीन को ठीक कराया खराब मशीन को बदला गया करीब आधे घंटे के भीतर ही पुनः मतदान प्रक्रिया शुरू हो पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement