Advertisement
पटना : वीरचंद पटेल पथ बनने लगा स्मार्ट
पटना : आयकर गोलंबर से आर ब्लॉक तक वीरचंद पटेल पथ है, जिसकी लंबाई करीब 1.2 किलोमीटर है. इस सड़क को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मॉडल रोड के रूप में स्मार्ट रोड बनाया जायेगा. इसको लेकर पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से निजी एजेंसी चयनित की गयी. चयनित एजेंसी ने सोमवार से स्मार्ट […]
पटना : आयकर गोलंबर से आर ब्लॉक तक वीरचंद पटेल पथ है, जिसकी लंबाई करीब 1.2 किलोमीटर है. इस सड़क को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मॉडल रोड के रूप में स्मार्ट रोड बनाया जायेगा. इसको लेकर पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से निजी एजेंसी चयनित की गयी.
चयनित एजेंसी ने सोमवार से स्मार्ट रोड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
इस प्रोजेक्ट को निर्धारित समय सीमा 2021 से पहले पूरा करना है. 33.43 करोड़ की लागत से स्मार्ट रोड बनाने का काम पूरा किया जायेगा. इस रोड पर वाइ-फाइ की सुविधा, स्मार्ट व डिजाइन विद्युत पोल, वाहन पार्किंग, हरियाली क्षेत्र, आम लोगों के बैठने के लिए सड़क किनारे बेंच, जॉगिंग ट्रैक आदि की सुविधा होगी. निगम अधिकारी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट की डिजाइन व अन्य काम 11 फरवरी से शुरू किये गये हैं. स्मार्ट सिटी के एरिया बेस डेवलपमेंट के तहत अदालतगंज तालाब के सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू है. चयनित एजेंसी ने काम शुरू करते हुए तालाब की साफ-सफाई व पानी सुखाने का काम शुरू कर दिया है.
तालाब के पानी सुखने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. गौरतलब है कि बेहतर डिजाइन में तालाब को सजाया जायेगा. इसके साथ ही रंगीन वाटर-फॉल, बैठने को लेकर बैंच, बच्चों को खेलने के लिए पार्क, पार्किंग, तालाब किनारे स्थित मंदिर की बेहतर लुक दिया जायेगा. इस योजना को 16 करोड़ की लागत से पूरा किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement