24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रात 2:20 बजे गेट कूदकर अपार्टमेंट में घुसी थी युवती, कर्मचारी खींच ले गये थे कोने में

प्रभात खबर इनसाइड स्टोरी. हत्या से पहले खुशबू के साथ हुआ था बहुत कुछ गलत, सीसीटीवी दे रहा गवाही पटना : चीना कोठी की रहने वाली खुशबू की हत्या का कोई चश्मदीद अभी तक सामने नहीं आया है. लेकिन उसकी बेरहमी से हत्या की गयी है, इसकी गवाही अपार्टमेंट में लगा सीसीटीवी फुटेज कर रहा […]

प्रभात खबर इनसाइड स्टोरी. हत्या से पहले खुशबू के साथ हुआ था बहुत कुछ गलत, सीसीटीवी दे रहा गवाही
पटना : चीना कोठी की रहने वाली खुशबू की हत्या का कोई चश्मदीद अभी तक सामने नहीं आया है. लेकिन उसकी बेरहमी से हत्या की गयी है, इसकी गवाही अपार्टमेंट में लगा सीसीटीवी फुटेज कर रहा है. खुशबू रात में 2:20 बजे अपार्टमेंट के गेट पर पहुंची है.
उसने गार्ड अशोक को गेट खोलने के लिए कहा, लेकिन गेट नहीं खोला. इसके बाद खुशबू गेट पर चढ़ गयी और अंदर कूद गयी. वह अपार्टमेंट में रहने वाली अपनी क्लासमेट यूनिस के फ्लैट में जाना चाह रही थी. लेकिन गेट से कूदने के बाद जैसे ही वह सीढ़ी की तरफ बढ़ी, अपार्टमेंट के कुछ कर्मचारियों उसे पकड़ लिया और उसे खींच कर जबरदस्ती अपार्टमेंट के दूसरे छोर पर कोने में ले गये. इसके बाद दो युवक अपार्टमेंट के गेट पर पहुंचते हैं, जिन्हें गेट खोलकर गार्ड अंदर बुला लेता है और फिर ताला बंद कर देता है.
यह सारा नजारा अपार्टमेंट के गेट के रास्ते कुछ लोग झांक कर देख रहे थे. यह सारा दृश्य अपार्टमेंट के सीसीटीवी फुटेज में कैद है, लेकिन जहां युवती को खींच कर ले जाया गया था, वहां पर क्या हुआ, यह फुटेज में नहीं आया है, क्योंकि कैमरे का फेस उधर नहीं था. लेकिन जिस तरह से अपार्टमेंट के परिसर में युवती अधमरी हालत में मिली है उससे साफ है कि युवती के साथ जबरदस्त तरीके से मारपीट की गयी है. उसके साथ जोर-जबरदस्ती भी की गयी है. ऊपरी तौर पर सिर में चोट है, घुटने और कुहनी में घसीटे जाने के निशान हैं. पोस्टमार्टम से पता चला है कि जांघ की हड्डी टूटी हुई है.
फुटेज देखने के बाद रोने लगी मां
सुबह पुलिस ने खुशबू की मां को अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज को दिखाने ले गयी. दिन में तीन बजे फुटेज देखने के बाद खुशबू की मां सीता जब बाहर आयी तो छाती पीटकर रोने लगी. फुटेज में बेटी को खींच कर ले जाने का दृश्य देखा था. बेटी जान की भीख मांग रही थी. गार्ड पर आरोप लगाया कि वह सबकुछ जानता है. पुलिस ने गार्ड समेत तीन को हिरासत में लिया है.
कार्यक्रम में देखा था खशुबू को
एक चर्च में गुड फ्राइडे का आयोजन था. इस दौरान मंदिरी का ही रहने वाला एक बाबर्ची उस कार्यक्रम में भोजन बनाने गया था. वहां उसने खुशबू को देखा था. रात में जब वह घर आ रहा था तो क्वालिटी इन्केलेव से कुछ दूर पहले मंदिर के पास भी खुशबू दिखी थी. उसके साथ एक लड़का था. बाबर्ची ने पूछा तो उसने बताया कि वे कार्यक्रम से आ रहे हैं. उसने खुशबू से कहा कि अपने भाई से बात कराओ. खुशबू ने फोन पर भाई से बात भी करायी थी.
पटना :इनकम टैक्स गोलंबर पर लाश रखकर किया जाम
पटना : मंदिरी में खुशबू की हत्या के बाद जब पोस्टमार्टम से लाश घर आयी तो परिवार के लोग आक्रोशित हो गये. लाश को लेकर सभी लोग इनकम टैक्स गोलंबर पहुंच गये. हत्यारोपितों की गिरफ्तारी और मामले के खुलासे की मांग को लेकर शाम करीब 6.30 बजे लोगों ने गोलंबर को जाम कर दिया. चारो तरफ से लोग सड़क पर बैठ गये.
जाम को देखते हुए ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया गया. पुलिस ने पहले समझाने का प्रयास किया लेकिन जब लोग नहीं माने तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इस दौरान आंसू गैस के गोले छोड़े गये. लाठीचार्ज के विरोध में लोगों ने पथराव किया. पुलिस ने बल प्रयाेग कर सबको भगाया. करीब सात बजे जाम समाप्त हुआ. इस दौरान गाड़ियों में तोड़फोड़ किया गया. सड़क पर टायर जलाकर विराेध प्रदर्शन किया गया.
यूनिस पर हत्या में शामिल होने का शक : दोस्त यूनिस की भूमिका को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. मृतका के भाई विशाल ने आरोप लगाया है कि सुबह में यूनिस फोन उठा नहीं रही थी. कई बार रिंग करने पर फोन रिसीव की. इस दौरान उसने कहा कि खुशबू वहीं है. नीचे भेजने को कहा तो वह बोली की नहीं आ सकती है. इसी बीच अपार्टमेंट में धप्प की आवाज आयी.
2005 में किया था धर्म परिवर्तन
दरअसल खुशबू बेहद गरीब परिवार से है. चिना कोठी के एक झाेपड़ी में उसका परिवार रहता है. उसके पिता जितेंद्र उर्फ डब्बू कुर्सी की बिनाई करके परिवार चलाते थे लेकिन उनका एक पैर में प्रॉब्लम हो गया तब से वह घर पर ही रहते हैं. खुशबू के दो भाई हैं विशाल और विकास.
मां सीता देवी भी घरों में झाडू-पोछा का काम करती है. खुशबू के घर के सामने नाले के पार क्वालिटी इन्केलेव के फ्लैट संख्या 104 में रहने वाली यूनिस खुशबू की क्लासमेट है. संत जोसेफ हाईस्कूल में यूनिस के साथ खुशबू भी पढ़ाई करती थी. इसी साल दोनों ने मैट्रिक का इग्जाम दिया है. खुशबू के पिता का कहना है कि मिजोरम के रहने वाले यूनिस के फादर बेना (रिटायर्ड फौजी), मां बिट्टी से पुराना रिश्ता है.
जब यह परिवार बोरिंग रोड में रहता था तब जसे जितेंद्र से जान-पहचान हुई थी. इसी परिवार से प्रभावित होकर जितेंद्र और उसके परिवार ने ईसाई धर्म अपनाया था. बाद में यूनिस के परिवार वाले मंदिरी में क्वालटी इन्केलेव में फ्लैट भाड़े पर लेकर रहने लगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें