22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिड़ला कॉलोनी का जला ट्रांसफॉर्मर, बिजली गुल

पटना: बिड़ला कॉलोनी में सुबह पांच बजे ट्रांसफॉर्मर जल गया, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. देर शाम तक नये ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया था. इससे दिन भर बिजली संकट बना रहा. बिजली गुल रहने के कारण मुहल्ले में रहने वाले लोगों को ऊमस भरी गरमी के साथ-साथ पीने के पानी की समस्या हुई. स्थानीय […]

पटना: बिड़ला कॉलोनी में सुबह पांच बजे ट्रांसफॉर्मर जल गया, जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. देर शाम तक नये ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया था. इससे दिन भर बिजली संकट बना रहा. बिजली गुल रहने के कारण मुहल्ले में रहने वाले लोगों को ऊमस भरी गरमी के साथ-साथ पीने के पानी की समस्या हुई.

स्थानीय लोग चापाकल से पीने के पानी संचित कर काम किया. इसके साथ ही करबिगहिया फीडर दिन के तीन बजे ट्रिप कर गया, जिससे दो घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. करबिगहिया से बिजली आपूर्ति ठप होने से करबिगहिया, न्यू करबिगहिया, पोस्टल पार्क, कंकड़बाग का कुछ हिस्सा और राजेंद्र नगर के कुछ हिस्सों में बिजली गुल हो गयी. इस दौरान लोगों को ऊमस भरी गरमी खूब परेशान किया.

तार टूटा : कंकड़बाग के आरएमएस कॉलोनी में रात्रि दो बजे विद्युत तार टूट गया. इससे पूरे कॉलोनी में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. बिजली गुल होने के बाद लोगों की नींद खुलने लगी और कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराने लगा. हालांकि, शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. सुबह में छह बजे से तार जोड़ने का काम शुरू किया, तो दस बजे दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की गयी. सुबह में बिजली आपूर्ति ठप होने के कारण लोगों को पीने के पानी को लेकर ज्यादा परेशानी हुई. वहीं, एसके पुरी फीडर दिन के 12 बजे से एक बजे तक ब्रेक डाउन पर रहा. इससे एसके पुरी, बोरिंग रोड चौराहा, बोरिंग रोड का कुछ हिस्से में बिजली गुल हो गयी. हालांकि, एक बजे फॉल्ट दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति कर दी गयी.

एनटीपीसी के चार यूनिट ठप होने से बढ़ी परेशानी

एनटीपीसी के बिजलीघरों के चार यूनिट ठप होने के कारण सोमवार को भी 300 मेगावाट कम बिजली मिली. कहलगांव के यूनिट 2 और 6, तालचर के यूनिट 2 और फरक्का थर्मल पावर स्टेशन के यूनिट 4 बंद होने के कारण सोमवार को केंद्रीय कोटे से सिर्फ 1250 मेगावाट बिजली मिली. राज्य में पीक आवर्स में 1850 मेगावाट बिजली उपलब्ध थी. दिन में बिजली की उपलब्धता तो 1100 मेगावाट से ज्यादा नहीं थी. इससे पूरे राज्य में लोगों को घंटों बिजली कटौती का सामना करना पड़ा.

बिजली दरें बढ़ाने पर सुनवाई कल

बिजली की दर बढ़ाने के लिए पुनर्विचार याचिका पर राज्य विद्युत विनियामक आयोग बुधवार को जनसुनवाई करेगा. इस सुनवाई में कृषि व उद्योग जगत और आम उपभोक्ताओं के प्रतिनिधि भाग लेंगे.

आयोग के मुख्यालय में सुनवाई होगी. सभी पक्षों को सुनने के बाद आयोग अपना फैसला सुरक्षित रख सकता है. इस महीने के अंत तक इस मामले में आयोग का फैसला आ जाने की उम्मीद है. मुमकिन है कि इसके बाद बिजली की दर बढ़ जाये. मालूम हो कि दरें बढ़ाने के लिए बिजली कंपनी ने आयोग के पास पिछले महीने पुनर्विचार याचिका दायर की थी. उसने कहा था कि बिजली की दरें नहीं बढ़ाने से उसे 193 करोड़ का घाटा हो चुका है. आयोग ने पुनर्विचार याचिका स्वीकार करते हुए जनसुनवाई का आदेश दिया था.

छह मुहल्लों में आज तीन घंटे नहीं रहेगी बिजली

मंगलवार को 11 केवीए एसके नगर फीडर का मेंटेनेंस कार्य 10:30 से 1:30 बजे तक होगा. इसको लेकर फीडर से तीन घंटों तक बिजली आपूर्ति बंद की जायेगी. विद्युत उपभोक्ता को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए पीने के पानी को पहले ही संचित कर लें.

प्रभावित क्षेत्र : बुद्धा कॉलोनी, चकारम, एसके नगर, किदवईपुरी, आइएएस कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें