पटना : बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर 27 लोगों के मरने की सूचना है. आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु कुमारी ने कहा कि वज्रपात से मरने वालों के आश्रितों को मुआवजे के तौर पर 1.5 लाख रुपये दिए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उनके आश्रितों को मुआवजा दिया जाएगा. औरंगाबाद जिले के रफीगंज थाना अंतर्गत राजा बिगहा गांव में आज शाम बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट में आकर दो पुरुष एवं दो किशोरियों की मौत हो गयी जबकि हसपुरा थाना के विषुनपुर गांव में एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
वहीं रोहतास जिला के तिलौथू थाना अंतर्गत रेडिया गांव में तीन बच्चों और नोखा थाना अंतर्गत लेवड़ा गांव में एक व्यक्ति की वज्रपात की चपेट में आकर मौत हो गयी. नवादा जिला के सिरदला थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में वज्रपात की चपेट में आकर एक महिला, एक पुरुष और एक सात वर्षीय किशोर की मौत हो गयी.
शेखपुरा जिला के एकनी गांव में वज्रपात की चपेट में आकर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गयी. मधेपुरा जिला के बलवा गांव में कल देर शाम वज्रपात की चपेट में आकर एक दम्पति की मौत हो गयी. वज्रपात की चपेट में आकर पटना, गया, भोजपुर, सुपौल और नालंदा जिला में भी दस लोगों के मरने की सूचना प्राप्त हुई है.