पटना : रविवार को एसकेपुरी थाने पर एक व्यक्ति के पकड़े जाने पर आधे घंटे तक ड्रामा चला. बाद में मामला सलटा. दरअसल, वार्ड नंबर 21 के वार्ड पार्षद कार्यालय में राशन कार्ड में आवेदन लिया जा रहा था. फॉर्म जमा करने के क्रम में ही एक पत्रकार वहां पहुंचा और कुछ लोगों के हाथों में दस-दस रुपये का नोट थमा कर फोटो खींच लिया और चला गया.
थोड़ी देर में एसके पुरी थाने की पुलिस पार्षद कार्यालय पहुंची और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाना ले आया. इस पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. वार्ड पार्षद पिंकी कुमारी सहित करीब दो सौ महिलाएं थाने पहुंच गयीं. उन सभी का कहना था कि कोई भी व्यक्ति पैसा नहीं ले रहा था. निदरेष व्यक्ति को पकड़ कर लाया गया है. इसी बीच जिला प्रशासन के अधिकारी ने एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया, तो जवाब में लाभार्थियों ने पत्रकार के खिलाफ आवेदन दिया. आधे घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद मामला सुलझा.