Advertisement
झारखंड के अलग होने के बाद हुए चुनाव का हाल, दो चुनावों में भाजपा के वोट में आयी कमी
पटना : संयुक्त बिहार में भारतीय जनता पार्टी को मिले वोट प्रतिशत की अपेक्षा झारखंड के अलग होने के बाद बिहार में पार्टी के वोट प्रतिशत में कमी आयी. 2014 में हुए 16वें लोकसभा चुनाव में बिहार में पार्टी को 29़ 86 प्रतिशत वोट मिले. लेकिन, इससे पहले के दो चुनाव 2004 व 2009 में […]
पटना : संयुक्त बिहार में भारतीय जनता पार्टी को मिले वोट प्रतिशत की अपेक्षा झारखंड के अलग होने के बाद बिहार में पार्टी के वोट प्रतिशत में कमी आयी. 2014 में हुए 16वें लोकसभा चुनाव में बिहार में पार्टी को 29़ 86 प्रतिशत वोट मिले. लेकिन, इससे पहले के दो चुनाव 2004 व 2009 में पार्टी को मिले वोट की प्रतिशत, संयुक्त बिहार में मिले वोट प्रतिशत से कम रहा.
भारतीय जनता पार्टी की स्थापना छह अप्रैल, 1980 के बाद 1984 में पार्टी का पहले लोकसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी. 1984 में हुए आठवें लोकसभा चुनाव में संयुक्त बिहार में भारतीय जनता पार्टी का कमल नहीं खिला था. चुनाव में पार्टी ने 32 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन एक सीट पर भी सफलता नहीं मिली थी.
पार्टी को कुल वोट का मात्र 6़ 92 प्रतिशत वोट मिला था. पार्टी को कुल 1731585 वोट मिले थे. नौवें लोकसभा चुनाव में संयुक्त बिहार में पहली बार भाजपा का कमल खिला. पार्टी 24 में आठ सीटों पर जीतने में सफल रही. पार्टी को वोट का 11़ 72 प्रतिशत वोट मिले. चुनाव में 3617091 वोटरों का समर्थन मिला था.
वोट प्रतिशत के साथ सीट में हुई बढ़ोतरी
आठवें व नौवें चुनाव के बाद संयुक्त बिहार में पार्टी के वोट प्रतिशत में इजाफा होता गया. 10वें लोकसभा चुनाव में भाजपा के वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई. पार्टी को 15़ 95 प्रतिशत वोट मिले. 11वें लोकसभा चुनाव में पार्टी वोट प्रतिशत बढ़ने के साथ ही सीट भी अधिक मिली. पार्टी का वोट प्रतिशत 20़ 54 प्रतिशत रहा. 12वें लोकसभा चुनाव में 24़ 03 प्रतिशत वोट मिले. 13वें लोकसभा चुनाव में पार्टी को पिछले लोकसभा से लगभग एक प्रतिशत कम वोट प्रतिशत रहा. पार्टी 23़ 01 प्रतिशत वोट प्राप्त की.
बिहार बंटने के बाद पार्टी के वोट प्रतिशत में कमी आयी. 2004 में हुए 14वें लोकसभा चुनाव में पार्टी को 14़ 5 प्रतिशत वोट मिले. पार्टी को कुल 8272195 वोट मिले. पार्टी के 16 उम्मीदवार में मात्र पांच उम्मीदवार जीते. 2009 में 15वें लोकसभा में जदयू के साथ चुनाव लड़ने के बावजूद पार्टी को 13़ 96 प्रतिशत वोट मिले, लेकिन पार्टी के 15 में 12 उम्मीदवार सफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement