Advertisement
पटना : आइजीआइएमएस में डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने देखी लाइव सर्जरी
बढ़ी जानकारी : दिल्ली में आंखों का हुआ ऑपरेशन पटना : प्रदूषण, लैपटॉप, मोबाइल, कंप्यूटर, टीवी आदि के चलते आंखों में जलन, दर्द, पानी आना, लाल व ड्राइ होने आदि की समस्या लगातार बढ़ रही है. आंखों के ड्राइ होने से केवल नेत्र संबंधी परेशानी ही नहीं बल्कि नींद पर भी असर पड़ रहा है. […]
बढ़ी जानकारी : दिल्ली में आंखों का हुआ ऑपरेशन
पटना : प्रदूषण, लैपटॉप, मोबाइल, कंप्यूटर, टीवी आदि के चलते आंखों में जलन, दर्द, पानी आना, लाल व ड्राइ होने आदि की समस्या लगातार बढ़ रही है.
आंखों के ड्राइ होने से केवल नेत्र संबंधी परेशानी ही नहीं बल्कि नींद पर भी असर पड़ रहा है. ऐसे में डॉक्टरों को केवल इलाज ही नहीं बल्कि लोगों को जागरूक करने की दिशा में भी काम करना होगा. यह कहना है मुंबई से आये पद्मश्री डॉ एस नटराजन का. दरअसल पटना ऑप्थेल्मोलॉजी सोसाइटी की ओर से चौथे वार्षिक सम्मेलन का आयोजन आइजीआइएमएस में शनिवार से शुरू किया गया.
दो दिवसीय इस सेमिनार का उद्घाटन डॉ एस नटराजन, सोसाइटी के सचिव डॉ सुनील कुमार सिंह व संस्थान के नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विभूति प्रसाद सिन्हा ने किया.
लाइव सर्जरी और आंखों का लेटेस्ट ऑपरेशन : सेमिनार के दौरान परिसर को सेटेलाइट टेलीकास्ट के माध्यम से दिल्ली के सेंटर फॉर साइट अस्पताल से जोड़ा गया.
दिल्ली एम्स सहित सभी बड़े अस्पताल के डॉक्टरों ने लाइव सर्जरी की. दिल्ली में मोतियाबिंद के मरीज की लाइव सर्जरी कर आंख में टोरिक लेंस लगाया गया. डॉक्टरों ने रोबोटिक लेजर कैटरेक्ट सर्जरी में वेरिओन डिजिटल मार्कर से टोरिक लेंस को ऑपरेशन के दौरान सेट किया. इसके अलावा आंखों का जटिल ऑपरेशन भी किया गया.
लाइन कार्यशाला में विट्रियो रेटिना, ग्लूकोमा, कैटरेक्ट और पीडिएट्रिक कैटरेक्ट की सर्जरी हुई. इस दौरान डॉक्टर अलग-अलग सर्जरी से अवगत हुए. वहीं बाहर से आये हुए डॉक्टरों ने अपने अनुभव भी बांटे.
कार्यशाला के दौरान डॉक्टरों ने सवाल पूछे और सर्जरी की बारीकियां एक-दूसरे के साथ शेयर कीं. वहीं डॉ सुनील सिंह व डॉ विभूति प्रसाद सिन्हा ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान शोध व आंखों के नयी बीमारियों पर चर्चा की गयी.
इस मौके पर डॉ नीलेश मोहन, कोषाध्यक्ष डॉ सत्यजीत सिन्हा, डॉ ज्ञान भास्कर, डॉ अजय सिन्हा, डॉ सुजीत मिश्रा, डॉ एके गुप्ता, डॉ अभिषेक आनंद सहित 200 से अधिक नेत्र रोग विशेषज्ञ उपस्थित थे. रविवार को वैज्ञानिक सत्र के साथ कार्यशाला का समापन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement