पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद पर लिखी गयी नयी किताब उनको चर्चा में रखने की कोशिश है. शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट किया कि लालू प्रसाद के बारे में लालू चालीसा सहित कई किताबें लिखी गयीं.
Advertisement
लालू को चर्चा में रखने की कलाबाजी है नयी किताब
पटना : डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि लालू प्रसाद पर लिखी गयी नयी किताब उनको चर्चा में रखने की कोशिश है. शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट किया कि लालू प्रसाद के बारे में लालू चालीसा सहित कई किताबें लिखी गयीं. चालीसा लिखने वाले को उनकी पार्टी ने राज्यसभा का सदस्य बनाया था. […]
चालीसा लिखने वाले को उनकी पार्टी ने राज्यसभा का सदस्य बनाया था. उन पर ताजा किताब के शीर्षक से लगता है कि इसमें होटवार जेल पहुंचने की कहानी नहीं होगी.
यह प्रकाशन चुनाव के समय अप्रासंगिक होते लालू प्रसाद को चर्चा में रखने की कलाबाजी का हिस्सा हो सकता है. लालू के गरीब विरोधी चरित्र को समझने के लिए लोग लालू लीला खूब पढ़ रहे हैं.
राबडी देवी पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री रहीं राबड़ी देवी को महिलाओं के प्रति जरा भी सहानुभूति होती तो नाबालिग छात्रा से बलात्कार के दोषी राजबल्लभ यादव की पत्नी को टिकट नहीं मिलता. राबड़ी देवी किस मुंह से नवादा में राजद के लिए समर्थन मांग रही हैं?
राजबल्लभ पर जिस समय मामला दर्ज हुआ, उस समय सरकार जब महागठबंधन की थी, तब राजद विधायक को किसने फंसा दिया? राबड़ी देवी बताएं कि एक अभियुक्त से लालू प्रसाद ने एक घंटा तक अकेले में क्या बात की थी? डिप्टी सीएम ने कहा कि अपराध का राजनीतिकरण राजद के डीएनए में है.
प्रशांत किशोर के ट्वीट का राजद ने दिया जवाब
जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के ट्वीट का जवाब देते हुए राजद ने कहा है कि हां, तेजस्वी की पहचान लालू जी हैं. किसे अपने पिता-पुत्र पर गर्व नहीं होता. वे शायद समझना नहीं चाहते कि तेजस्वी ने लालू जी की अनुपस्थिति में सारे उपचुनाव जीतकर उनकी प्रिय भाजपा और नीतीश जी को हैसियत बता दी है.
प्रशांत किसोर के एक अन्य ट्वीट पर सलाह देते हुए राजद ने कहा है कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बनाने वाले लालू प्रसाद के पास दिल्ली से लेकर गांव तक की राजनीति करने वाले से अधिक अनुभव है. साथ ही जितनी आपकी उम्र है, उससे अधिक अनुभव है. आप अपनी विचारधारा के बल पर अपने मालिकों से अधिक पैसे कमा सकते हैं और चुनाव प्रबंधन करवा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement