Advertisement
गले में वायरल इन्फेक्शन के बढ़ रहे मरीज, जानें कैसे करें बचाव
पटना : गर्मी की धीमी शुरुआत व मौसम में बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है. मरीज गले में खराश के बाद तेज सर्दी व जुकाम के शिकार हो रहे हैं, साथ ही आंखों में जलन व लाली की शिकायत भी देखने को मिल रही है. शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस […]
पटना : गर्मी की धीमी शुरुआत व मौसम में बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर देखने को मिल रहा है. मरीज गले में खराश के बाद तेज सर्दी व जुकाम के शिकार हो रहे हैं, साथ ही आंखों में जलन व लाली की शिकायत भी देखने को मिल रही है.
शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस और गार्डिनर रोड जैसे बड़े सरकारी अस्पतालों में पिछले पांच दिनों में 65 से अधिक लोग वायरल की चपेट में आने के बाद अपना इलाज कराने पहुंचे हैं. इनमें सबसे अधिक करीब 30 मरीज पीएमसीएच से हैं. इन मरीजों में सबसे अधिक गले में सूजन, गला दर्द और सूखी खांसी के मरीज शामिल हैं. 30 मार्च से तीन अप्रैल के बीच ये सभी मरीज इलाज कराने पहुंचे हैं.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
पीएमसीएच के कार्यकारी अधीक्षक डॉ आरके जेमैयार ने बताया कि मौसम में बदलाव के कारण इन दिनों ओपीडी में वायरल इन्फेक्शन के मरीज अधिक आ रहे हैं. इसके चलते बुखार व आवाज भारी होने के साथ सूखी खांसी हो रही है. ऐसे मरीज साफ-सफाई पर ध्यान दें और बासी खाना न खाएं. यह इन्फेक्शन हवा के माध्यम से एक-दूसरे में फैलता है. अत: रोगी से दूरी बना कर रखें.
ऐसे करें बचाव
फिलहाल फ्रिज का खूब ठंडा पानी न पीएं
दिन में कई बार हाथ और मुंह धोएं
बहुत अधिक बाहर न निकलें, निकलते समय मास्क जरूर पहनें
छींक या खांसी के दौरान हमेशा रुमाल का इस्तेमाल करें
बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न लें
खाने में गर्म और तरल आहार अधिक लें
ठंडी और खट्टी चीजें न खाएं
ये हैं लक्षण
गले में खराश और दर्द
जुकाम होना
आंखों में जलन, लाली और खुजली
सिर दर्द
तेज बुखार
शहर के तीन अस्पतालों में पांच दिनों में
65 से अधिक वायरल इन्फेक्शन के मरीज पहुंचे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement