27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से 48 से घट कर 40 रह जायेंगी पटना से उड़ने वाली फ्लाइटें

पटना : रविवार से पटना एयरपोर्ट से परिचालित होने वाली फ्लाइटों की संख्या 48 से घट कर 40 जोड़ी रह जायेगी. विदित हो कि समर शेडयूल की आरंभिक सूची में 56 फ्लाइटों का उल्लेख था. लेकिन अंतिम सूची में इनकी संख्या घट कर केवल 40 रह गयी है. उसमें भी अभी 36 जोड़ी फ्लाइटें ही […]

पटना : रविवार से पटना एयरपोर्ट से परिचालित होने वाली फ्लाइटों की संख्या 48 से घट कर 40 जोड़ी रह जायेगी. विदित हो कि समर शेडयूल की आरंभिक सूची में 56 फ्लाइटों का उल्लेख था.

लेकिन अंतिम सूची में इनकी संख्या घट कर केवल 40 रह गयी है. उसमें भी अभी 36 जोड़ी फ्लाइटें ही परिचालित होंगी क्योंकि शेडयूल में जेट एयरवेज की पांच फ्लाइटें शामिल होने के बावजुद केवल एक ऑपरेट होंगी.
हालांकि बाद में एविएशन इंडस्ट्री की स्थिति सुधरने पर इनकी संख्या बढ़ सकती है और अधिकतम 53 तक पहुंच सकती है. समर शेडयूल 28 अक्तूबर तक लागू रहेगी.
25 अप्रैल तक उड़ेगी जेट की केवल एक फ्लाइट : जेट एयरवेज की डंवाडोल आर्थिक स्थिति और आंतरिक संकट की वजह से 25 अप्रैल तक उसकी पांच में से चार फ्लाइटें ऑपरेट नहीं होंगी. इसमें दिल्ली जानेवाली तीन फ्लाइटें और मुंबई जानेवाली एक फ्लाइट शामिल है.
26 अप्रैल या उसके बाद ही इनके दोबारा शुरू होने की संभावना है. केवल इलाहाबाद जानेवाले छोटे एटीआर विमान की सेवा ही जारी रहेगी, जो सप्ताह में तीन दिन रविवार, सोमवार और गुरुवार को पटना से इलाहाबाद जाती है. इसे जारी रखने की वजह कुंभ है जिस वजह से यह हर दिन फुल रहता है.
बंद हो गयी पटना गुवाहाटी सेवा : स्पाइसजेट की पटना गुवाहाटी सेवा इसके कारण ही दोबारा शुरू नहीं की जा सकी. इसकी वजह मैक्स क्राइसिस के कारण एयरलाइंस के बेड़े में विमानों की कमी हो जाना है. इसके कारण कई अन्य एयरलाइनों ने भी अपने प्रस्ताव वापस ले लिये हैं.
नहीं शुरू हुई पटना-बोकारो विमान सेवा : एयर इंडिया ने पटना-बोकारो के बीच सीधी विमान सेवा के प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया है. विदित हो कि दूसरी बार ऐसा किया गया है. पिछले शेडयूल में भी एयर इंडिया ने इस हवाई सेवा को शुरू करने का प्रस्ताव दिया था.
पटना बागडोगरा के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू करेगी स्पाइसजेट : समर शेडयूल में स्पाइसजेट पटना से बागडोगरा के बीच सीधी हवाई सेवा शुरू करेगी. हालांकि इसके तिथि और समय का अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. इस सेवा के शुरू होने से पटना से दार्जिलिंग और उत्तर पूर्व को जानेवाले लोगों को काफी सुविधा होगी.
इंडिगो का ग्राउंड स्टाफ कल से हड़ताल पर
पटना. इंडिगो के ग्राउंड स्टाफ सोमवार से हड़ताल पर जायेंगे. इसमें 70 पोर्टर शामिल होंगे. ये अपना वेतन आठ हजार से बढ़ा कर 13,500 करने की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें