19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सांसद पुतुल सिंह भाजपा से निष्कासित

पटना : भाजपा ने बांका से निर्दलीय चुनाव लड़ रही पूर्व सांसद व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पुतुल सिंह को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा ने शनिवार की शाम इसकी घोषणा की. इसके अलावा बांका के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, पूर्व जिला महामंत्री जयशंकर चौधरी, जिला […]

पटना : भाजपा ने बांका से निर्दलीय चुनाव लड़ रही पूर्व सांसद व पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पुतुल सिंह को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. प्रदेश महामंत्री राधा मोहन शर्मा ने शनिवार की शाम इसकी घोषणा की.

इसके अलावा बांका के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, पूर्व जिला महामंत्री जयशंकर चौधरी, जिला मंत्री दिनेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष ब्रज किशोर सिंह, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष देवाशीष पांडेय, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष नीलम सिंह, अति पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह दांगी एवं नारायण शर्मा अमरपुर से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
पूर्णिया में भी पार्टी विरोधी गतिविधि को जिला उपाध्यक्ष निहार चंद्रा, जिला कार्यसमिति सदस्य गणेश कुमार मंडल, कार्यसमिति सदस्य विकास चौधरी, जिला मंत्री पंकज पटेल, जिला मंत्री राहुल झा, जिला पार्षद राकेश कुमार उर्फ बंटी यादव व महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सुप्रिया स्वाति से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
मैंने 28 को ही दे दिया था अपना इस्तीफा : पुतुल
पुतुल कुमारी ने कहा कि निष्कासन का कोई औचित्य नहीं है. मैंने 28 मार्च को अपना इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देने के दो दिन बाद उन्हें निष्कासित किया गया है. पत्र को इसलिए सार्वजनिक नहीं किया था क्योंकि पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता सामूहिक रूप से इस्तीफा देनेवाले थे.
पटना : राजद के वरिष्ठ नेता व पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि तेजप्रताप के मामले को लेकर जग हंसाई हो रही है. यह पूरी तरह पारिवारिक मामला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें