पटना: साहेबगंज से जदयू विधायक राजू कुमार सिंह की भी सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की गयी है. विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष से उनकी सदस्यता रद्द करने की सिफारिश कर दी है.
राजू सिंह पर राज्यसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशियों का प्रस्तावक बनने और विधायकों को उकसाने का आरोप है. विधानसभा सचिवालय द्वारा उन्हें नोटिस भेज दिया गया है. उन्हें 12 जुलाई को 12 बजे जवाब देने को कहा गया है.
इससे पहले गुरुवार को कांटी के विधायक अजीत कुमार की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की गयी थी. उन्हें भी 12 जुलाई को ही 11 बजे जवाब देने को कहा गया है. अब तक जदयू के आठ विधायकों की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश की जा चुकी है. चार विधायकों ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, रवींद्र राय, नीरज कुमार सिंह व राहुल शर्मा की सुनवाई शनिवार को होगी, जबकि दो महिला विधायकों रेणु कुशवाहा व अन्नु शुक्ला को इस महीने के दूसरे सप्ताह का समय दिया गया है.