Advertisement
फुलवारीशरीफ : बिस्कुट फैक्टरी में लगी आग, हड़कंप
एक मजदूर झुलसा,दर्जनों को सुरक्षित निकाला फुलवारीशरीफ : गोपालपुर थाने के मानपुर बैरिया में मंगलवार के 11 बजे दिन में बिस्कुट फैक्टरी में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी. अग्निकांड में एक मजदूर झुलस गया वहीं दर्जनों मजदूरों को रस्सी के सहारे सुरक्षित निकाला गया. घायल मजदूर को एनएमसीएच में इलाज के लिए […]
एक मजदूर झुलसा,दर्जनों को सुरक्षित निकाला
फुलवारीशरीफ : गोपालपुर थाने के मानपुर बैरिया में मंगलवार के 11 बजे दिन में बिस्कुट फैक्टरी में अचानक आग लग जाने से अफरा-तफरी मच गयी. अग्निकांड में एक मजदूर झुलस गया वहीं दर्जनों मजदूरों को रस्सी के सहारे सुरक्षित निकाला गया. घायल मजदूर को एनएमसीएच में इलाज के लिए भेजा गया. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.
सूचना पर मौके पर पहुंची आठ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बिस्कुट और ब्रेड बनाने वाली आंशू फैक्टरी में शाॅर्ट-सर्किट लगने से भीषण आग लग गयी थी. हवा तेज होने के कारण आग की लपटें तेज हो गयी. भीषण धुआं चारों ओर फैल गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. अग्निकांड में फैक्टरी में काम रहे दर्जनों मजदूर फंस गये. इनमें से एक मजदूर सुशील कुमार गंभीर रूप से झुलस गया. घायल अवस्था में उसको एनएमसीएच इलाज के लिए भेजा गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. आग में फंसे मजदूरों ने चीत्कार मचाना शुरू कर दिया.
स्थानीय लोग और फायर ब्रिगेड कर्मियों ने रस्सी के माध्यम से दर्जनों मजदूरों को सकुशल सुरक्षित निकाला. सकुशल निकाले गये सभी मजदूर बंगल के हैं. घायल सुशील कुमार उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का रहने वाला है.
आग लगने की सूचना मिलते ही पटना सिटी, कंकडबाग और मुख्य कार्यालय से आठ दमकल की गाड़ियां पहुंची. और चार घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस आग लगी में बिस्कुट और ब्रेड बनाने के लिए कच्चा माल और बिस्कुट बनाने वाले कई ओवन और मशीन जल कर राख हो गयी. थानेदार अालोक कुमार ने बताया कि आग लगने के कारण शाॅर्ट-सर्किट है. बिस्कुट फैक्टरी मालिक रिषभ दत्ता है वह भी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. मालिक की ओर से अब तक कोई आवेदन नहीं आया है. नुकसान कितने का हुआ है अब तक आकलन नहीं गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement