Advertisement
पहले चरण में 60 ने किया नामांकन, आज होगी जांच, दूसरे चरण के नामांकन का अंतिम दिन आज
पटना : बिहार में पहले चरण की चार सीटों-गया, औरंगाबाद, जमुई व नवादा के लिए नामांकन दाखिल करने की तिथि सोमवार को समाप्त हो गयी. पहले चरण में कुल 60 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. साथ ही नवादा विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. पहले चरण […]
पटना : बिहार में पहले चरण की चार सीटों-गया, औरंगाबाद, जमुई व नवादा के लिए नामांकन दाखिल करने की तिथि सोमवार को समाप्त हो गयी. पहले चरण में कुल 60 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. साथ ही नवादा विधानसभा उपचुनाव के लिए कुल नौ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
पहले चरण के नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को की जायेगी. साथ ही दूसरे चरण की पांच सीटों भागलपुर, बांका, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया में नामांकन की अंतिम तिथि मंगलवार को है. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि नवादा सीट से सर्वाधिक 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जबकि गया में 14 , औरंगाबाद में 16 और जमुई में सबसे कम 12 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है.
अंतिम दिन गया से जदयू के विजय मांझी व हम के जीतन राम मांझी, नवादा से लोजपा के चंदन कुमार व राजद की विभा देवी, औरंगाबाद से भाजपा के सुशील कुमार सिंह व हम के उपेंद्र प्रसाद और जमुई से लोजपा के चिराग पासवान व रालोसपा के भूदेव चौधरी ने पर्चा भरा. वहीं, दूसरे चरण की भागलपुर सीट से राजद के बुलाे मंडल, पूर्णिया सीट से कांग्रेस के उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह, बांका से जदयू के गिरधारी यादव, राजद के जयप्रकाश यादव व निर्दलीय पुतुल कुमारी ने सोमवार को नामांकन किया.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण के पांच संसदीय क्षेत्रों में अब तक किशनगंज से दो, कटिहार से दो, पूर्णिया से पांच, भागलपुर से चार और बांका से 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
उन्होंने बताया कि संपत्ति विरूपण के तहत 18 मामले, जबकि लाउडस्पीकर को लेकर चार मामले दर्ज किये गये हैं. विधि-व्यवस्था को लागू करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है. होली के मौके पर विशेष अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी थी. इनमें नवगछिया में 40 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. राज्य में आज 918 लंबित मामलों में कार्रवाई की गयी है, जबकि अभी 15 हजार मामले लंबित हैं.
कहां कितने नामांकन
गया 14
नवादा 18
औरंगाबाद 16
जमुई 12
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement