22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सभी 331 कॉलेजों का दे सकते हैं च्वाइस

सीइटी-बीएड. ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग शुरू, छह को कट ऑफ मार्क्स पटना : राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कॉलेजों की ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग रविवार को देर शाम से शुरू हो गयी. पांच अप्रैल रात बारह बजे तक छात्र च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. छात्रों को ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों को च्वाइस फिल करने का […]

सीइटी-बीएड. ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग शुरू, छह को कट ऑफ मार्क्स
पटना : राज्य स्तरीय बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए कॉलेजों की ऑनलाइन च्वाइस फिलिंग रविवार को देर शाम से शुरू हो गयी. पांच अप्रैल रात बारह बजे तक छात्र च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं. छात्रों को ज्यादा से ज्यादा कॉलेजों को च्वाइस फिल करने का निर्देश दिया गया है, क्योंकि च्वाइस के लिए दोबारा मौका नहीं दिया जायेगा.
काउंसेलिंग के लिए हर अभ्यर्थी का अप्वाइंटमेंट 16 अप्रैल (संध्या 5 बजे के बाद) को प्रकाशित किया जायेगा. सभी 331 कॉलेजों का च्वाइस दिया जा सकता है.
इन कॉलेजों की सूची वेबसाइट पर उपलब्ध है. एनओयू ने पूर्व सत्र में मुख्य कॉलेजों के कट ऑफ मार्क्स व ओवरऑल कट ऑफ मार्क्स के आधार पर ही च्वाइस फिलिंग की सलाह दी है. नोडल पदाधिकारी एसपी सिन्हा ने बताया कि च्वाइस फिलिंग के बाद 6 अप्रैल को या उसके बाद कट ऑफ मार्क्स जारी किया जायेगा.
कट ऑफ गिरने के आसार
पिछले वर्ष 60 प्रतिशत अंक सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ गया था. वहीं, पटना ट्रेनिंग कॉलेज में सबसे अधिक 84 प्रतिशत अंक पर नामांकन हुआ था.
लेकिन इस वर्ष कट ऑफ पिछली बार की अपेक्षा गिरने के अासार हैं. इस बार तीन राउंड काउंसेलिंग होगी और छात्रों के पास नामांकन लेने के लिए काफी मौके होंगे. नामांकन के लिए चयन अभ्यर्थियों को प्राप्त मेधा अंक, कॉलेज में स्थान की उपलब्धता, आरक्षण प्रावधान (जहां पर लागू हो) तथा अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत किये गये काॅलेज विकल्प के आधार पर होगा.
सूची के अनुसार काउंसेलिंग
सूची के अनुसार दिन और समय देखकर छात्र काउंसेलिंग के लिए ज्ञान भवन पहुंचेंगे. 17 से 30 अप्रैल के बीच सुबह 9.30 से शाम 6 बजे तक लोकसभा चुनाव की तिथि को छोड़कर काउंसेलिंग की जायेगी. यह आवश्यक नहीं है कि सभी क्वालिफाइड अभ्यर्थियों को जो नामांकन के लिए कॉलेज विकल्प प्रस्तुत कर रहे हैं, नामांकन के लिए कॉलेज आवंटित हो ही जाये.
काउंसेलिंग के लिए चयन होने पर शुल्क का भुगतान
सीट अलॉटमेंट के बाद काउंसेलिंग के लिए बुलाया जायेगा. इसके
बाद 10 से 15 अप्रैल के बीच शुल्क का भुगतान वेबसाइट पर दिये गये
लिंक के सहारे एसबीआइ कलेक्ट के माध्यम से करना होगा. काउंसेलिंग शुल्क जमा नहीं करने तथा काउंसेलिंग की निर्धारित तिथि को अनुपस्थित होने पर अभ्यर्थी काउंसेलिंग से वंचित हो जायेंगे और उन्हें काउंसेलिंग के लिए अलग से कोई अवसर नहीं दिया जायेगा काउंसेलिंग तिथि को अनुपस्थित रहने या काउंसेलिंग शुल्क जमा नहीं करने से उत्पन्न हुए रिक्त स्थान को अगले राउंड में दूसरे किसी योग्य अभ्यर्थी को आवंटित किया जा सकता है.
काउंसेलिंग शुल्क
1. अनारक्षित : 1000/– रुपया
2. बीसी, इबीसी, ड्ब्ल्यूबीसी, दिव्यांग : 700
3. एससी-एसटी : 500/– रुपया
काउंसेलिंग में ये डॉक्यूमेंट्स लाएं
1. सीइटी-बीएड 2019 का एडमिट कार्ड, 2. सीइटी-बीएड 2019 का अंक पत्र, 3. मैट्रिक का मूल अंक पत्र एवं मूल/औपबंधिक प्रमाण पत्र, 4. इंटर का मूल अंक पत्र एवं मूल/औपबंधिक प्रमाण पत्र, 5. स्नातक का मूल अंक पत्र एवं मूल/औपबंधिक प्रमाण पत्र, 6. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार होने पर सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र, 7. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार होने पर सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत अद्यतन आय प्रमाण पत्र, 8. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार हाेने पर सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत अद्यतन आवासीय प्रमाण पत्र, 9. सैनिक कर्मचारी कोटा के अंतर्गत चयन होने पर सैनिक कर्मचारी प्रमाण पत्र, 10. दिव्यांग कोटा के लिए प्रमाण पत्र.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें