Advertisement
पटना : फोकानिया और मौलवी की परीक्षाएं 10 जून से
पहली बार ऑनलाइन भरे जा रहे फॉर्म डेढ़ लाख परीक्षार्थी 75 से अधिक सेंटरों पर देंगे परीक्षा पटना : बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने फोकानिया और मौलवी की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. दोनों परीक्षाएं 10 जून से 15 जून के बीच आयोजित की जायेंगी. पहले ये परीक्षाएं अप्रैल माह में प्रस्तावित थीं, […]
पहली बार ऑनलाइन भरे जा रहे फॉर्म
डेढ़ लाख परीक्षार्थी 75 से अधिक सेंटरों पर देंगे परीक्षा
पटना : बिहार राज्य मदरसा बोर्ड ने फोकानिया और मौलवी की परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है. दोनों परीक्षाएं 10 जून से 15 जून के बीच आयोजित की जायेंगी. पहले ये परीक्षाएं अप्रैल माह में प्रस्तावित थीं, लेकिन चुनाव और रमजान की वजह से परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ा दी गयी है.
परीक्षाएं 38 जिलों के 75 से अधिक सेंटरों पर ली जायेंगी. इन दिनों दोनों परीक्षाओं के लिए परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक मदरसा बोर्ड के इतिहास में पहली बार परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं. मदरसा बोर्ड के आधुनिकीकरण की दिशा में उठाया गया यह कदम अहम माना जा रहा है. परीक्षा फार्म भरने की कवायद 20 मार्च से शुरू हुई है. फार्म 30 मार्च तक भरे जाने हैं.
दो शिफ्टों में होगी परीक्षा फोकानिया की 8.45 से फोकानिया और मौलवी की परीक्षाएं दो शिफ्टों में होंगी. फोकानिया की परीक्षा सुबह 8.45 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगी. दूसरी शिफ्ट में मौलवी की परीक्षा दोपहर 1.45 बजे से अपराह्न 5 बजे के बीच आयोजित की जायेंगी. दोनों परीक्षाओं में डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थियों के भाग लेने का अनुमान है.
राज्य मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अब्दुल क्यूम अंसारी ने बताया कि चुनाव और रमजान की वजह से परीक्षाएं जून में ली जा रही हैं. अप्रैल में चुनाव तो मई में रमजान पड़ रहा है. रमजान में मदरसे बंद रहते हैं. इसलिए परीक्षा टाली गयी हैं. अंसारी के मुताबिक मदरसा बोर्ड में फार्म भरने की समूची प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement