Advertisement
पटना जीपीओ में खुलेगा सूबे का पहला फॉरेन पोस्ट ऑफिस
पटना : पटना जीपीओ में सूबे का पहला फॉरेन पोस्ट ऑफिस खुलेगा. इसका उद्घाटन सोमवार को होगा. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. अब तक फॉरेन पोस्ट ऑफिस कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली में कार्य कर रहा है. फाॅरेन पोस्ट आॅफिस खोलने के पीछे डाक विभाग का मुख्य उद्देश्य आयात और निर्यात को बढ़ावा देना है. […]
पटना : पटना जीपीओ में सूबे का पहला फॉरेन पोस्ट ऑफिस खुलेगा. इसका उद्घाटन सोमवार को होगा. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. अब तक फॉरेन पोस्ट ऑफिस कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली में कार्य कर रहा है. फाॅरेन पोस्ट आॅफिस खोलने के पीछे डाक विभाग का मुख्य उद्देश्य आयात और निर्यात को बढ़ावा देना है. पटना जीपीओ के चीफ पोस्ट मास्टर राजदेव प्रसाद ने बताया कि इसके लिए विशेष काउंटर होगा.
कस्टम अधिकारी तैनात
इस काउंटर पर डाक विभाग के कर्मचारियों के अलावा कस्टम के अधिकारी भी तैनात रहेंगे. इससे कस्टम विभाग से जुड़ी प्रक्रिया को यहीं पूरा कर लिया जायेगा. इसका लाभ आयात-निर्यात करने वाले उद्यमियों और कारोबारियों को मिलेगा. खास कर छोटे कारोबारियों को अधिक लाभ मिलेगा, क्योंकि ऐसे कारोबारियों को अभी किसी सामान को भेजने और मंगवाने में कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है.
उन्होंने बताया कि सोमवार को इसका औपचारिक उद्घाटन होगा. इस मौके पर डाक विभाग (बिहार परिमंडल) चीफ जनरल पोस्ट मास्टर एमइ हक, निदेशक (डाक सेवाएं) मनोज कुमार, पोस्ट मास्टर जनरल (पूर्वी क्षेत्र) अनिल कुमार और कस्टम विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement