28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : छह माह में दुरुस्त किये जायेंगे राजधानी के 15 रैन बसेरे

पटना : बेसहारा व बेघर लोगों के लिए राजधानी में निगम प्रशासन ने रैन बसेरा बनाया है, जहां वे आराम से रात गुजार सकें. लेकिन, निगम क्षेत्र में स्थित रैन बसेरों में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है. इससे बेसहारा लोग जैसे-तैसे रात गुजारने को मजबूर होते हैं. हालांकि, अब निगम प्रशासन ने राजधानी के […]

पटना : बेसहारा व बेघर लोगों के लिए राजधानी में निगम प्रशासन ने रैन बसेरा बनाया है, जहां वे आराम से रात गुजार सकें. लेकिन, निगम क्षेत्र में स्थित रैन बसेरों में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है. इससे बेसहारा लोग जैसे-तैसे रात गुजारने को मजबूर होते हैं.
हालांकि, अब निगम प्रशासन ने राजधानी के 15 रैन बसेरों को दुरुस्त करने की योजना बनायी है. इस योजना के तहत निजी एजेंसी चयनित कर ली गयी है, जो अगले छह-सात माह में योजना पूरी करेगी. निगम क्षेत्र के आर ब्लॉक, हड़ताली मोड़, चीना कोठी, मलाही पकड़ी, अशोक राजपथ पर सायंस कॉलेज के समीप, बाजार समिति रोड आदि जगहों पर रैन बसेरा बनाये गये हैं. इन रैन बसेरों को तोड़ कर जी प्लस दो तल्ले की बिल्डिंग बनायी जायेगी. इसमें खाना बनाने, शुद्ध पीने का पानी, शौचालय और रहने वाले एक-एक व्यक्ति के लिए लॉकर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.
प्रत्येक वार्ड में बनाना है रैन बसेरा : निगम प्रशासन ने वार्ड स्तर पर रैन बसेरा बनाने का निर्णय लिया है. इस योजना मद में 75 करोड़ रुपये राशि भी आवंटित कर दी गयी है.
जैसे-जैसे वार्डों में खाली भूखंड मिलेगा, वैसे-वैसे रैन बसेरा बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मेयर सीता साहू ने बताया कि वर्तमान में 15 जगहों में रैन बसेरा चल रहे हैं, जिन्हें आधुनिक बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. दूसरे चरण में वार्ड स्तर पर निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें