31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने तय किये नाम सहयोगी दलों के लिए छोड़ीं छह सीटें, पाटलिपुत्र से रामकृपाल, पटना साहिब से उम्मीदवारी पर फैसला आज

दिल्ली में भाजपा की चुनाव अभियान समिति की देर रात तक चली बैठक पटना : भाजपा ने बिहार की 40 सीटों में अपने कोटे की 17 सीटों और उम्मीदवारों का चयन कर लिया. हालांकि पटना साहिब सीट पर उम्मीदवारी को लेकर उलझन की स्थिति रही. इस सीट पर आरके सिन्हा, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और […]

दिल्ली में भाजपा की चुनाव अभियान समिति की देर रात तक चली बैठक
पटना : भाजपा ने बिहार की 40 सीटों में अपने कोटे की 17 सीटों और उम्मीदवारों का चयन कर लिया. हालांकि पटना साहिब सीट पर उम्मीदवारी को लेकर उलझन की स्थिति रही. इस सीट पर आरके सिन्हा, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और राज्य के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के नाम में से किसी एक पर रविवार को मुहर लगेगी. भागलपुर सीट यूं तो भाजपा के खाते में मानी जा रही है, लेकिन इस पर जदयू की दावेदारी को देखते हुए रविवार को निर्णय लिया जायेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दिल्ली में शनिवार की देर रात तक चली पार्टी की चुनाव अभियान समिति की बैठक में बिहार की सीटों पर भी मुहर लग गयी. भाजपा ने अपनी जीती हुई छह सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ दी हैं.
इनमें पांच जदयू और एक लोजपा को दी गयी है. वहीं, लोजपा की जीती हुई मुंगेर सीट जदयू के हिस्से में गयी है. बैठक में बनी सहमति के मुताबिक पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव, पूर्वी चंपारण से केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, बेगूसराय से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, अररिया से प्रदीप सिंह या दिलीप जायसवाल, भागलपुर से शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया जायेगा. उम्मीद की जा रही है कि रविवार को पार्टी अपनी पहली सूची जारी कर देगी. पश्चिमी चंपारण से संजय जायसवाल, शिवहर से रमा देवी, मधुबनी से हुकुमदेव नारायण यादव या उनके बेटे अशोक यादव, छपरा से राजीव प्रताप रूडी, आरा से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, बक्सर से अश्विनी कुमार चौबे को उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया गया. दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर या संजय सरावगी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है. मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, उजियारपुर से नित्यानंद राय, महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल या सच्चिदानंद राय उम्मीदवार हो सकते हैं.
भाजपा ने अपनी छह सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ीं
पाटलिपुत्र से लड़ेंगे रामकृपाल, पटना साहिब से उम्मीदवारी पर फैसला आज
भाजपा, जदयू और लोजपा के खाते की ये होंगी सीटें
भाजपा
पटना साहिब
पाटलिपुत्र
पूर्वी चंपारण
पं चंपारण
बेगूसराय
अररिया
भागलपुर (बदलाव संभव)
शिवहर
मधुबनी
दरभंगा
छपरा
आरा
बक्सर
सासाराम
महाराजगंज
उजियारपुर
मुजफ्फरपुर
जदयू
नालंदा
पूर्णिया
गोपालगंज
सीवान
वाल्मीकिनगर
झंझारपुर
सीतामढ़ी
सुपौल
किशनगंज
मधेपुरा
जहानाबाद
औरंगाबाद
काराकाट
मुंगेर
बांका
गया
कटिहार
लोजपा
हाजीपुर
जमुई,
वैशाली
समस्तीपुर
खगड़िया
नवादा
पहले चरण की चार सीटों पर नामांकन कल से
पटना : लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन सोमवार से शुरू हो जायेगा. चुनाव आयोग ने चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पहले चरण में बिहार की चार सीटें औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई शामिल हैं. इस चरण में नामांकन की अंतिम तिथि 25 मार्च है. नामांकन पत्रों की जांच 26 मार्च और नाम वापसी की अंतिम तारीख 28 मार्च है. 11 अप्रैल को इन चारों सीटों पर मतदान होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें