Advertisement
पटना : आइजीआइएमएस में पार्किंग बन गयी समस्या
पार्किंग शुल्क को लेकर वाहन लगाने वालों से अक्सर होता है विवाद केवल 37 हजार रुपये महीने के लिए पार्किंग किराये पर दे दी गयी है पटना : आइजीआइएमएस में वाहन पार्किंग समस्या बन गयी है. अस्पताल की व्यवस्था बहाल रखने पर हर महीने करोड़ों खर्च हो रहे हैं, लेकिन केवल 37 हजार महीने के […]
पार्किंग शुल्क को लेकर वाहन लगाने वालों से अक्सर होता है विवाद
केवल 37 हजार रुपये महीने के लिए पार्किंग किराये पर दे दी गयी है
पटना : आइजीआइएमएस में वाहन पार्किंग समस्या बन गयी है. अस्पताल की व्यवस्था बहाल रखने पर हर महीने करोड़ों खर्च हो रहे हैं, लेकिन केवल 37 हजार महीने के लिए किराये पर पार्किंग दे दी गयी है. पार्किंग में ठेकेदार के कर्मी न केवल हर आने-जाने वाले वाहन से पार्किंग शुल्क वसूलते हैं, बल्कि हेलमेट रखने के नाम पर भी दो रुपया लेने से नहीं चूकते हैं. अस्पताल में आने वाले ज्यादातर लोगों को यह अधिक लगता है. इसकी वजह से लोगों को परेशानी होती है. कई बार तो गाली-गलौज और हाथापायी तक की नौबत आ जाती है.
बाहरी लोग लगा देते थे संस्थान परिसर में गाड़ी
परिसर में पार्किंग को किराया पर देेने के पीछे संस्थान के पास एक अलग ही तर्क है. संस्थान के निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने बताया कि राजाबाजार में पार्किंग की कमी और पुल के नीचे की पार्किंग का शुल्क वसूले जाने के कारण कुछ महीने पहले ऐसी स्थिति बन गयी थी कि लोग सामने बाजार में मार्केटिंग करने के लिए आते थे और अपना वाहन संस्थान के गेट के भीतर लगा देते थे.
इससे गेट के पास जाम लगने लगा और बाहरी लोगों के वाहन लगने के कारण अस्पताल के भीतर की पार्किंग की जगह और भी कम पड़ गयी, जिससे मरीजों के परिजनों के साथ-साथ डॉक्टरों को भी परेशानी होने लगी. इसे देखते हुए पार्किंग को किराये पर दिया गया है.
पार्किंग की कमी के निदान के लिए एक मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की योजना बनी है. यह जी प्लस फोर होगा जिसमें प्रथम से तीसरे तल्ले तक गाड़ियां पार्क होगी, ग्राउंड प्लोर पर मार्केट और सबसे ऊपरी फ्लोर पर फूड कोर्ट होगा. बेसमेंट में मेडिकल छात्रों की गाड़ियां पार्क होंगी. निर्माण को गवर्निंग बॉडी की पिछली बैठक में मंजूरी मिलने की उम्मीद थी, लेकिन अब चुनाव बाद इस पर काम शुरू होगा.
—डाॅ मनीष मंडल , चिकित्सा अधीक्षक, आइजीआइएमएस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement