28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया व दरभंगा के पुरास्थलों का मामला, खुदाई में मिलीं हजार वर्ष पहले की हजारों कौड़ी

पटना : बिहार के पुरास्थलों को संरक्षित करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने कई जिलों में खुदाई की है. विगत एक माह से विभाग पूर्णिया के तीन प्रखंड व दरभंगा के छह प्रखंडों में खुदाई कर रहा है. रविवार को खुदाई के दौरान दरभंगा के कुछ एक पुरास्थलों से हजारों वर्ष पुरानी कौड़ी घड़ा […]

पटना : बिहार के पुरास्थलों को संरक्षित करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने कई जिलों में खुदाई की है. विगत एक माह से विभाग पूर्णिया के तीन प्रखंड व दरभंगा के छह प्रखंडों में खुदाई कर रहा है. रविवार को खुदाई के दौरान दरभंगा के कुछ एक पुरास्थलों से हजारों वर्ष पुरानी कौड़ी घड़ा में बंद जमीन के भीतर मिली है.
इसके बाद से उस जगह की खुदाई चारों ओर तेज की गयी है और कौड़ी किस युग व काल की है, इसको लेकर शोध शुरू हो गया है. वहीं, अधिकारियों ने पूर्णिया के गांधी आश्रम, सिकलीगढ़, नर्सिंग स्तंभ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया है.
खुदाई में मिलने वाले धरोहरों को किया जायेगा संरक्षित : खुदाई के दौरान मिलने वाले धरोहरों का संरक्षण किया जायेगा. इसकी रिपोर्ट बनायी जायेगी. रिपोर्ट तैयार होने के बाद जब खुदाई पूरी हो जायेगी, तो इन दोनों जिले में आगे की खुदाई के लिए अनुमति ली जायेगी. खुदाई में मिलने वाले सभी पुरानी वस्तुओं को पर शोधार्थी शोध करेंगे.
इन प्रखंडों में धीरे-धीरे शुरूकी जा रही खुदाई
पूर्णिया : बनमंखी, बरहरा, धनदाहा.
दरभंगा : बेनिपुर, मनिगादी, बहादुरपुर, हायाघाट, बहेड़ी, बिरौल.
चिरांद में खुदाई शुरू, पहुंची
टेक्कन की टीम
छपरा से 11 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में डोरीगंज बाजार के निकट चिरांद सारण जिला पुरातत्व स्थल है. घाघरा नदी के किनारे बने स्तूपनुमा भराव को हिंदू, बौद्ध तथा मुस्लिम प्रभाव एवं उतार-चढाव से जोड़कर देखा जाता है. यहां दोबारा खुदाई के लिए टेक्कन विवि से पुराविदों की टीम आयी है, जन्हिोंने खुदाई का काम शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें