Advertisement
फुलवारीशरीफ : इ-पुस्तकालय से होगा काफी फायदा : डॉ प्रेम
फुलवारीशरीफ : कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार द्वारा बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान बामेती में इ-किसान पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया. डॉ कुमार ने कहा कि इस पुस्तकालय में इ-कियोस्क एवं इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है, जिसके माध्यम से पाठक ऑडियो एवं विजुअल के द्वारा देश-विश्व स्तर की नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. […]
फुलवारीशरीफ : कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार द्वारा बिहार कृषि प्रबंधन एवं प्रसार प्रशिक्षण संस्थान बामेती में इ-किसान पुस्तकालय का उद्घाटन किया गया.
डॉ कुमार ने कहा कि इस पुस्तकालय में इ-कियोस्क एवं इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध है, जिसके माध्यम से पाठक ऑडियो एवं विजुअल के द्वारा देश-विश्व स्तर की नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. बिहार सरकार के विभागों में पहली बार कृषि विभाग में इ-पुस्तकालय की स्थापना की गयी है.
उन्होंने कहा कि अभी इ-किसान पुस्तकालय में कृषि विज्ञान से संबंधित पुस्तक, पशु एवं मत्स्य विज्ञान से संबंधित पुस्तक, बागवानी विज्ञान से संबंधित पुस्तक, रिसर्च जनरल्स, विभिन्न प्रकार के मैगजीन, कृषि यांत्रिकीकरण, बिहार की विकास यात्रा (कॉफी टेबल बुक), समेकित कृषि प्रणाली, सेरीकल्चर से संबंधित पुस्तक, मृदा से संबंधित पुस्तक, दलहन से संबंधित पुस्तक, पौधा संरक्षण से संबंधित पुस्तक, जैविक खाद से संबंधित पुस्तक, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन मैनेजमेंट से संबंधित पुस्तक, बामेती द्वारा मुद्रित विभिन्न प्रकार की पुस्तकें, कियोस्क कनेक्टेड विथ इंटरनेट (सॉफ्ट कॉपी ऑफ डिफरेंट बुकस, जनरल्स, सफलता की कहानियां आदि), ऑल इन वन टच स्क्रीन कंप्यूटर आदि का संग्रह उपलब्ध है. इनके अतिरिक्त इस इ-किसान पुस्तकालय में बुक स्टैंड, मैगजीन स्टैंड, न्यूज पेपर स्टैंड आदि भी उपलब्ध हैं.
इस सुविधा से कृषि विभाग और कृषकों को काफी फायदा होगा. इसके साथ ही डिजिटल रूप में उपलब्ध नवीनतम जानकारियों से युक्त पाठ्य सामग्रियां भी प्रदर्शित करने की व्यवस्था की गयी है.
इस अवसर पर प्रधान सचिव, कृषि विभाग, सुधीर कुमार, मगध प्रमंडल के संयुक्त निदेशक एसी जैन, बसोका के निदेशक अशोक प्रसाद, बामेती के निदेशक डॉ जितेंद्र प्रसाद, उपनिदेशक (शष्य), सूचना ओम प्रकाश आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement