31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रेलवे के ग्रुप डी की परीक्षा परिणाम में भारी गड़बड़ी, कई अभ्यर्थियों को पूर्णांक से आये अधिक अंक

पटना : रेलवे भर्ती बोर्ड के रिजल्ट आने के साथ ही हंगामा शुरू हो गया है. अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इसको लेकर स्टूडेंट्स ने मंगलवार को कारगिल चौक पर सिन्हा लाइब्रेरी तथा बीएन कॉलेज के छात्रों ने रोष पूर्ण प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां लिए युवाओं ने ग्रुप डी […]

पटना : रेलवे भर्ती बोर्ड के रिजल्ट आने के साथ ही हंगामा शुरू हो गया है. अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इसको लेकर स्टूडेंट्स ने मंगलवार को कारगिल चौक पर सिन्हा लाइब्रेरी तथा बीएन कॉलेज के छात्रों ने रोष पूर्ण प्रदर्शन किया. हाथों में तख्तियां लिए युवाओं ने ग्रुप डी परीक्षा का परिणाम रद्द करने की मांग की.

प्राप्तांकों में बड़ी हेरफेर की गयी है : प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र दीपांकर गौरव ने बताया कि वर्षों बाद रेलवे में रिक्तियां निकली थी, जिसमें करोड़ों अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था. सोमवार देर शाम जब प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी किया गया तो, उसमें व्यापक अनियमितता सामने आयी है.

परीक्षा 100 नंबर की ली गयी थी, जब रिजल्ट आया तो कई छात्रों को 100 से अधिक मार्क्स मिले थे. रजिस्ट्रेशन नंबर 172111087020309 जन्मतिथि 02/05/1991 नाम रविंद्र कुमार को 100 में 109.24 अंक प्राप्त हुआ है. इसी प्रकार रेजिस्ट्रेशन नंबर 2681104448 जन्मतिथि 27/01/1996( पटना बोर्ड )को 101.02 मार्क्स प्राप्त हुआ है, जो हास्यप्रद है. इस तरह के काफी मामले हैं. सौ अंक के स्थान पर 149, 150 से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं. प्राप्तांकों में बड़ी हेर फेर की गयी है.

छात्र घर से दूर पटना रहकर रेलवे की परीक्षा की तैयारी करते है, लेकिन रेलवे भर्ती बोर्ड की गड़बड़ी के चलते लाखों छात्र मानसिक रूप से प्रताड़ित होते हैं. छात्रों ने तुरंत परीक्षा परिणाम रद्द कर संशोधित रिजल्ट जारी करने की मांग की है. इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से रजनीश कुमार, रौशन कुमार, शशि शेखर सिंह, प्रिंस, विकास सहित सैकड़ों छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें