Advertisement
पटना : प्रदूषण कम करने के लिए प्लान तैयार, अब अमल की जरूरत
पटना : पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स एक वर्ष सेे औसतन 400 के आसपास रहा है. पीएम 2.5 की स्थिति बेहद गंभीर है. रोजाना शाम पांच से लेकर सात बजे तक इसकी मात्रा सामान्य से 4 से 11 गुनी तक दर्ज की गयी. मंगलवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 234 रहा. ऐसा नहीं है कि […]
पटना : पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स एक वर्ष सेे औसतन 400 के आसपास रहा है. पीएम 2.5 की स्थिति बेहद गंभीर है. रोजाना शाम पांच से लेकर सात बजे तक इसकी मात्रा सामान्य से 4 से 11 गुनी तक दर्ज की गयी. मंगलवार को भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 234 रहा.
ऐसा नहीं है कि प्रदूषण कम करने के लिए प्लान नहीं तैयार किया गया है, लेकिन उस पर अमल नहीं किया जा रहा है. राज्य प्रदूषण बोर्ड के सदस्य आलोक कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पहले केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड ने राज्य प्रदूषण बोर्ड के एक्शन प्लान को मंजूर कर लिया है. अब बोर्ड ने एक्शन प्लान को राज्य के सभी संबंधित विभागों को भेज दिया है.
अमल शुरू हुआ तो तीन से छह माह में इसका असर देखने को मिलने लगेगा. जानकारी के मुताबिक वायु प्रदूषण रोकने के लिए प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने जो कार्ययोजना तैयार की है, उसमें सबसे पहले 15 साल पुराने वाहनों के उपयोग, खरीद-बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगानी है. वहीं बालू, सीमेंट, गिट्टी और मिट्टी को हमेशा कवर कर ही कहीं ले जाने की जरूरत है. सड़क के किनारे बिल्डिंग मेटेरियल रखने पर बैन करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement