31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : निगम बजट पर आज लगेगी बोर्ड की मुहर

पटना : निगम प्रशासन ने वित्तीय बजट का प्रारूप करीब 3,693 करोड़ का बनाया है. इस बजट प्रारूप में थोड़ा-बहुत संशोधन के साथ 28 फरवरी को आयोजित स्थायी समिति की बैठक में पारित कर दिया गया. अब मंगलवार को होने वाली निगम बोर्ड की बैठक में अंतरिम बजट प्रस्तुत किया जायेगा. बोर्ड की बैठक में […]

पटना : निगम प्रशासन ने वित्तीय बजट का प्रारूप करीब 3,693 करोड़ का बनाया है. इस बजट प्रारूप में थोड़ा-बहुत संशोधन के साथ 28 फरवरी को आयोजित स्थायी समिति की बैठक में पारित कर दिया गया.
अब मंगलवार को होने वाली निगम बोर्ड की बैठक में अंतरिम बजट प्रस्तुत किया जायेगा. बोर्ड की बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष की बजट पर मुहर लग जाती है, तो एक अप्रैल से लागू हो जायेगा. गौरतलब है कि बजट प्रारूप के अनुसार 3,693 करोड़ आय का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 5.72 गुना अधिक है. इसमें 3600 करोड़ व्यय का प्रावधान किया गया है.
स्थापना मद में सिर्फ 10% खर्च करने का प्रावधान : पूर्व में निगम बजट में विकास मद व स्थापना मद में होने वाली राशि करीब-करीब बराबर रहती थी.
आगामी बजट में करीब 3600 करोड़ खर्च करने का प्रावधान किया गया है, जिसमें स्थापना व प्रशासनिक व्यय में सिर्फ 10 फीसदी यानी 296 करोड़ का प्रावधान किया गया है. वहीं, जनहित की योजनाएं व इन्फ्रास्ट्रक्चर पर करीब दो हजार करोड़ से अधिक की राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें