31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पब्लिक में दिखी मोदी की दीवानगी हर बात पर बजती रही ताली, इन डायलॉगों पर फिदा हुए लोग

पटना : एनडीए की संकल्प रैली में बिहार की जनता किसी सुपर डुपर मल्टी स्टारर फिल्म के दर्शक वाले मूड में थी. प्रधानमंत्री उसके लिये मेन हीरो थे. यह दीवानगी ही थी कि पूरी रात जागकर-कई किमी पैदल चलकर बेतिया और किशनगंज तक से लोग नरेंद्र मोदी को देखने सुनने गांधी मैदान पहुंचे थे. मंच […]

पटना : एनडीए की संकल्प रैली में बिहार की जनता किसी सुपर डुपर मल्टी स्टारर फिल्म के दर्शक वाले मूड में थी. प्रधानमंत्री उसके लिये मेन हीरो थे. यह दीवानगी ही थी कि पूरी रात जागकर-कई किमी पैदल चलकर बेतिया और किशनगंज तक से लोग नरेंद्र मोदी को देखने सुनने गांधी मैदान पहुंचे थे. मंच पर वह ऐसे नजर गढ़ाये थे मानों महंगी टिकट लेकर मल्टीप्लेक्स का दर्शक अपनी पसंदीदा मूवी के एक-एक सीन काे देखने में खो गया हो. रैली को लेकर सियासी लोगों की प्रतिक्रिया जो भी हो गांधी मैदान में बैठा वोटर मोदी में डूबा-डूबा नजर आ रहा था. प्रधानमंत्री ने जब-जब पाकिस्तान पर शब्द वाण छोड़ा , सामने बैठे हजारों लोग ऐसे खुश होकर तालियां बजाने लगे जैसे मैच में पाक को हराने के बाद क्रिकेट प्रेमी बजाते हैं.
पब्लिक उनके स्टारडम में थी. करीब 40 मिनट के संबोधन में जनता के जोश ने बारिश के पानी में भी गरमी घोल दी थी. बारिश चली गयी लेकिन जब तक मोदी रहे एक भी व्यक्ति अपनी जगह से नहीं गया. प्रधानमंत्री भारत माता का जयकारा लगवाते हैं तो सामने के लोग झंडा लहराने लगते हैं. कोई शंख बजाने लगता है. लोग झूमते -गाने लगता है. हर कोई प्रधानमंत्री मोदी का ध्यान अपनी ओर खींचने को बेताब और कौतुक करता नजर आ रहा था. पहले ब्लाक में बैठे महिला-पुरुषों का उत्साह तो कैमरों तक में कैद हो रहा था. पुलिस को वहीं पर सबसे अधिक मेहनत करनी पड़ रही थी.
मीडिया गैलरी की बेरीकेडिंग के उस पार मैले कुचैले से कपड़े में खड़ा सीतामढ़ी का एक युवक अपने साधारण से फोन में देश के असाधारण नेता को कैद करने की कोशिश कर रहा था. इसके लिये पुलिस वालों की फटकार खाने में भी उसे कोई हिचक नहीं थी. मंच के आने के बाद जो भी बोला भीड़ ने उसमें रुचि नहीं दिखायी. भीड़ को ऐसा लग रहा था मानों वह नेता प्रधानमंत्री के हिस्से का समय खर्च कर रहा है. जिन नेताओं ने पब्लिक का यह मूड भांप लिया वह संक्षिप्त में अपनी पूरी बात खत्म कर गये.
इन डायलाॅगों पर फिदा हो गया गांधी मैदान
प्रधानमंत्री 39 मिनट तक बोले. उनका पूरा संबोधन महागठबंधन और पाकिस्तान पर केंद्रित रहा. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसे डाॅयलाग कहे जिन पर मैदान में मौजूद हर एक व्यक्ति प्रतिक्रिया दिये बिना नहीं रह सका. पीएम जब यह बाेलते हैं कि चौकीदार पूरा चौकन्ना है. चुनचुन कर हिसाब लेना है, ..एक बार और सजा देनी है तो फिजा में मोदी -मोदी की ध्वनि गूंजने लगती है.
बैग में मिला कपड़ा
स्टेट हैंगर के गेट के सामने वाले पार्किंग में किसी व्यक्ति ने अपनी बाइक में बैग लटकाकर छोड़ दिया था. पार्क में खड़े कुछ लोगों ने जब इसकी सूचना स्टेट हैंगर के गेट पर खड़े सिपाहियों को दी, तो बैग की जांच की गयी. लेकिन उसमें कोई संदेहास्पद वस्तु न मिल कर केवल कपड़े मिले.
11:44 बजे हुई लैंडिंग
पटना एयरपोर्ट पर निर्धारित समय से चार मिनट की देरी से दोेपहर 11:44 में पीएम का विमान बीबीजे लैंड हुआ. पीएम की आगवानी के लिए वहां गर्वनर लालजी टंडन, सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पहले से ही मौजूद थे. 11:55 में पीएम का काफिला पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान के लिए निकला. पीएम काली कार में सवार थे. पीएम निर्धारित समय से 23 मिनट अधिक पटना में रहें. पीएम का विमान दोपहर 2:18 में पटना से इलाहाबाद के लिए उड़ा.
पान-गुटखा पर रोक
गांधी मैदान में अंदर व बाहर सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी. खुद डीएम कुमार रवि और एसएसपी गरिमा मलिक रामगुलाम चौक पर लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे थे और अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा था. मैदान में प्रवेश के लिए मोबाइल जेब से निकाल कर हाथ में लेने और पान-गुटखा को बाहर फेंक कर आने की अनुमति थी.
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
पटना एयरपोर्ट से लेकर गांधी मैदान तक पीएम के आने जाने के पूरे मार्ग पर जबर्दस्त सुरक्षा व्यवस्था दिखी. पीएम की आगवानी और स्वागत का कार्यक्रम स्टेट हैंगर में होने की वजह से वहां की सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद थी ही, बगल के टर्मिनल परिसर में भी जगह-जगह सुरक्षा बलों की टुकड़ियां हथियार लिए मुस्तैदी से खड़े दिखे. वज्र वाहन भी वहां लगे थे. स्टेट हैंगर से पीर अली पथ तक हर दस मीटर पर सड़क के दोनों ओर सिपाहियों को खड़ा किया गया था. आगे भी गांधी मैदान तक के पूरे रास्ते में थोड़ी-थोड़ी दूर पर सिपाहियों की तैनाती की गयी थी
अभूतपूर्व किलेबंदी
इससे पहले जब गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये थे, तो उस समय धमाके हुए थे. उस को ध्यान में रखते हुए इस बार सुरक्षा एजेंसियों के बेहद पुख्ता इंतजाम दिखे. शायद ही कोई एसा आदमी हो, जो गांधी मैदान में बिना तलाशी के पहुंचा हो.
सुरक्षा एजेंसियों ने किसी भी वाहन को बिना तलाशी लिये गांधी मैदान की ओर प्रवेश नहीं करने दिया. स्थानीय पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानाें ने किसी के तर्क को नहीं सुना. साफ कर दिया कि सुरक्षा से समझाैता नहीं. जहां तक रैली स्थल का सवाल है, वहां सुबह नौ बजे तक 100 से कम लोग ही दिखे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की संख्या 500 से ऊपर दिखी. पुलिस के अलावा मजिस्ट्रेट भी काफी संख्या में दिखाई दिये.
पटना : सुबह होते ही गलियों में गूंजने लगा ‘चलो गांधी मैदान’, जोश में कार्यकर्ता
पटना : संकल्प रैली की तैयारी महीनों से चल रही है, लेकिन रविवार की सुबह जब रैली का आयोजन गांधी मैदान में होना है, तो कार्यकर्ताओं का जोश देखते बन रहा था. हाथों में झंडा व जुबान पर नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार जिंदाबाद का नारा लगाते हुए लोगों को गांधी मैदान चलने का आह्वान कर रहे थे.
एनडीए के सभी कार्यकर्ता सुबह से ही विभिन्न गलियों चौक-चौराहे पर दिखे. सुबह छह बजे बाजार समिति, मुसल्लहपुर हाट से लेकर नाला रोड तक रैली में चलो का नारा लगता रहा. मोटरसाइकिल पर सवार भाजपा कार्यकर्ता हाथों में पार्टी का झंडा लिये नरेंद्र मोदी के जयकारे लगा रहे थे. चौक-चौराहे पर बीजेपी व जदयू का स्टॉल लगाया गया है. जहां रैली में आये लोगों को गांधी मैदान जाने के लिए रास्ता बताया जा रहा है. साथ ही लोगों के लिए चाय-पानी की व्यवस्था भी की गयी है.
सड़क किनारे दिखे वोलेंटियर : गांधी मैदान तक रैली में आये लोगों को पहुंचाने के लिए राजेंद्र नगर धनुष पुल, राजेंद्र नगर गोलंबर, नाला रोड, कदमकुआं, लोहानीपुर व बाकरगंज तक वोलेंटियर को लगाया गया है. सभी वोलेंटियर उन लोगों को रैली तक पहुंचा रहे हैं. सड़क किनारे कार्यकर्ता झुंड बना कर खडे थे और आने-जाने वाले लोगों के हाथों में झंडा नहीं रहने पर उनको झंडा, टोपी दे रहे थे. रैली में कोई भी खाली हाथ नहीं जाये, इसको लेकर झंडा, बैनर व टोपी की व्यवस्था की गयी थी.
डाकबंगला से बेली रोड तकसुबह में दिखा जदयू का झंडा: सुबह
आठ बजे से 10 बजे तक डाकबंगला से बेली रोड तक रैली में जाने वाले लोगों के हाथों में जदयू का झंडा दिखा. कार्यकर्ता जोश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे.
बेली रोड में गांधी मैदान की ओर जाने वाले रास्ते में जदयू का झंडा व कार्यकर्ता सबसे अधिक दिखे. एग्जीबिशन रोड से गांधी मैदान जाने का रास्ता बंद होने से उस रास्ते से गांधी मैदान तक जाने वाले कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ा लेकर पैदल जा रहे थे.
रैली में जाने वाले लोग नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, फिर एक बार मोदी सरकार, ऐसे नारे लगाते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे. बाइपास से स्टेशन की ओर आने वाली भीड़ बस मोदी-मोदी का नारा लगा रही थी. कार्यकर्ता मोदी की बड़ी-बड़ी तस्वीरें लेकर आगे बढ़ रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें