Advertisement
पटना : बिना पूर्वानुमान के हुई बारिश ने बदला शहर का मौसम, ठंड बढ़ी, अगले दो दिन भी छाये रहेंगे बादल
पटना : मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर गलत साबित हुआ. राजधानी में बिना पूर्वानुमान के बारिश हुई. विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि रविवार को हल्के बादल छाये रहेंगे. करीब 20 मिनट तक राजधानी में रिमझिम बारिश होती रही. शाम को आइएमडी, पटना ने मौसमी बदलाव को पहचाना और पूर्वानुमान व्यक्त […]
पटना : मौसम विज्ञान विभाग का पूर्वानुमान एक बार फिर गलत साबित हुआ. राजधानी में बिना पूर्वानुमान के बारिश हुई. विभाग ने पूर्वानुमान व्यक्त किया था कि रविवार को हल्के बादल छाये रहेंगे. करीब 20 मिनट तक राजधानी में रिमझिम बारिश होती रही.
शाम को आइएमडी, पटना ने मौसमी बदलाव को पहचाना और पूर्वानुमान व्यक्त किया है कि अगले दो दिन बादल छाये रहेंगे. हल्की बारिश की भी संभावना है. फिलहाल दोपहर में हुई बारिश के बाद हवा में ठंडक पसर गयी. अवकाश होने के चलते दोपहर बाद ही लोग घूमने भी निकले. फिलहाल रविवार को दिन का तापमान 25़ 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम रहा.
प्रदेश में कुछ जगहों पर हो सकती है बारिश
अगले चौबीस घंटे उत्तरी व दक्षिण बिहार के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय (पूसा) ने संयुक्त रूप से यह पूर्वानुमान व्यक्त किया है. सोमवार को दोपहर के बाद उत्तर पूर्वी व दक्षिण पूर्वी बिहार में ठीक-ठाक बारिश होने की संभावना है. हालांकि, बिना मौसम हो रही इस बरसात से किसान परेशान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement