Advertisement
6° सेल्सियस गिरा तापमान आज से आंधी-पानी की दस्तक, किसानों को दी गयी चेतावनी
पटना : राजधानी समेत प्रदेश में सोमवार से आंधी-पानी का पूर्वानुमान है. चक्रवाती बारिश के साथ तेज हवा भी चलने का अनुमान है. इधर पिछले 24 घंटे में राजधानी का तापमान छह डिग्री गिरा है. अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से घट कर 26 व न्यूनतम तापमान 19 से गिर कर 13 डिग्री सेल्सियस पर […]
पटना : राजधानी समेत प्रदेश में सोमवार से आंधी-पानी का पूर्वानुमान है. चक्रवाती बारिश के साथ तेज हवा भी चलने का अनुमान है. इधर पिछले 24 घंटे में राजधानी का तापमान छह डिग्री गिरा है.
अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस से घट कर 26 व न्यूनतम तापमान 19 से गिर कर 13 डिग्री सेल्सियस पर आकर टिक गया है. सोमवार को तापमान के और गिरने की संभावना है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पटना सहित समूचे बिहार में तेज हवा और बारिश की दशा 26 फरवरी तक रहने का अंदेशा है.
वहीं, 27 फरवरी को ओलावृष्टि की संभावना बन रही है. दरअसल पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते यह स्थिति उपजी है. इधर, रविवार को सुबह से ही 10-12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली है. हवा में ठंडक रहने की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गयी.
विशेष अलर्ट
किसानों को चेतावनी दी गयी है कि जो फसल कट गयी है, उसे भीगने से बचाने का प्रयास करें
मौसम में आ रहे बदलाव तक सिंचाई नहीं करें
तेज हवाओं में पेड़ों के नीचे खड़ा न होने की सलाह भी दी जा रही है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement