पटना : कीर्तन, भजन और महामंत्र के साथ भगवान जगन्नाथ के रथयात्रा में शामिल होने के लिए लोग इंतजार में खड़े थे. लोग झूम रहे थे. रथ सज कर तैयार था. रथ के सामने रंगोली बनाया जा चुका था. लंदन से आये महाविष्णु स्वामी महाराज के साथ कीर्तन और भजन का दौर चल रहा था. बस इंतजार था भगवान जगन्नाथ के आने का. भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ रथ पर विराजे.
रथ के दोनों ओर से रस्सी निकाली गयी. रस्सी को भक्तों ने अपने हाथ में लिया. रस्सी को पकड़ने और खींचने का उत्साह और जोश भक्तों के बीच काफी था. फिर क्या था आगे भक्त पीछे भगवान का रथ था. रथ के दोनों ओर लगी रस्सी को पकड़े भक्तों की लंबी कतार. भक्त रथ की डोर खींच रहे थे और भगवान का रथ आगे बढ़ रहा था. भगवान और भक्त का यह मनोरम दृश्य राजधानी के कई सड़कों से होकर गुजरा और इसके गवाह हजारों लोग बने. यह सारा दृश्य इस्कॉन मंदिर द्वारा आयोजित जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान दिख रहा था.
रथयात्रा के पहले हुई महा आरती
हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण-कृष्ण हरे रहे, हरे राम हरे राम, राम-राम हरे हरे. महामंत्र के साथ भगवान के सामने से परदा हटा. लंदन से आये महाविष्णु स्वामी महाराज ने भगवान जगन्नाथ की आरती की. अब रथ आगे बढ़ने को पूरी तरह तैयार था. भक्त सड़क पर झाड़ू लगा रहे थे. पीछे भगवान जगन्नाथ का रथ आ रहा था. रथ के दोनों ओर लगे रस्सी को भक्त खुद पकड़ कर खींच रहे थे. रस्सी को पकड़ने की होड़ तमाम भक्तों में लगी रही. रथ यात्रा का प्रारंभ महा आरती और झाड़ू लगा कर किया गया.
इसके साथ मंदिर के अध्यक्ष कृष्ण कृपा दास की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित कर रथ यात्रा प्रारंभ हुआ. मौके पर राज्य के खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री श्याम रजक, लंदन से आये इस्कॉन मंदिर के महाविष्णु स्वामी महाराज, डा. अनिल सुलभ, सुनील कुमार पिंटू, सुनील कुमार सिन्हा, नंद गोपाल आदि मौजूद थे.
पांच घंटे तक भगवान ने किया शहर का भ्रमण
भगवान जगन्नाथ आज शहर घूम रहे थे. ऐसे में सड़क के दोनों किनारे पर भगवान के दर्शन के लिए लोगों की कतार लगी रही. जिस सड़क से भगवान की रथ निकला, उस सड़क के दोनों ओर लोगों ने भगवान का दर्शन किया. बीच-बीच में भगवान की आरती और पुष्प वर्षा जगह-जगह पर होती रही. दिन के 2.30 बजे रथयात्रा भक्तों के साथ निकली. बुद्ध मार्ग होते हुए कोतवाली थाना की ओर से रथयात्रा डाक बंगला चौराहा पहुंची. इसके बाद फ्रेजर रोड होते हुए रथयात्रा गांधी मैदान की ओर गया.
इस दौरान कीर्तन के साथ महामंत्र का जोर-जोर से उच्चरण कर भक्त रथ को लेकर आगे बढ़ रहे थे. रथ के पीछे भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण भी किया जा रहा था. गांधी मैदान होते हुए एसपी वर्मा होते हुए डाक बंगला चौराहा और फिर फ्रेजर रोड होते हुए हनुमान मंदिर गोलंबर पर पहुंचा. गोलंबर से मुड़ कर फ्रेजर रोड होते हुए बुद्ध मार्ग होते हुए रथयात्रा इस्कॉन मंदिर में आकर समाप्त हो गयी. पूरे पांच घंटे तक भगवान जगन्नाथ ने शहर का भ्रमण किया.